सिर्फ ‘Panchayat’ ही नहीं आप फैमिली के साथ ये Web Series भी देख सकते हैं, देखें लिस्ट

ott web series 2022: इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform web Series) पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड खासा फॉलो किया जा रहा है। लोगों को सीरियल से ज्यादा वेब सीरीज देखना भा रहा है। ऐसे में अगर आप भी वेब सीरीज देखने के आदी हैं और आप बोल्ड कंटेंट (Bold Content Web Series) से हटकर फैमिली ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी फैमिली एंटरटेनमेंट वेब सीरीज (Family Entertainment Web Series) के बारे में बताते हैं जिन्हें आप अपनी फैमिली के साथ बेझिझक बैठ कर देख सकते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अा रही वेब सीरीज में धड़ल्ले से गाली गलौज दी जाती है।

Panchayat Web Series

इतना ही नहीं कई बार तो इन वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट की भी भरमार होती है। ऐसे में इन वेब सीरीज को फैमिली के साथ देखना आपकी प्राइवेसी में खलल डाल सकता है। गाली-गलौज और बोल्ड कंटेंट से परे अगर आप कुछ फैमिली ड्रामा देखना चाहते हैं तो आप पंचायत वेब सीरीज (Panchayat Web Series) से लेकर ये मेरी फैमिली (Yeh Meri Family) जैसी कई और वेब सीरीज देख सकते हैं।

Panchayat

पंचायत

पंचायत वेब सीरीज का पहला सीजन आने के बाद इसके दूसरे सीजन को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट भर गई थी। वही हाल ही में पंचायतों का सेकंड सीजन भी रिलीज हो गया है और यह लोगों के दिलों दिमाग पर छा गया है। इस वेब सीरीज का सेकंड सीजन लोगों को पहले की तरह ही काफी पसंद आ रहा है।। वही जल्द ही इस वेब सीरीज का तीसरा सीजन भी शुरू हो जाएगा। बता दें इस वेब सीरीज का आप अमेजॉन प्राइम पर उठा सकते हैं यह एक फुल ऑन फैमिली कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है।

Yeh Meri Family

ये मेरी फैमिली

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज अपने नाम की तरह ही बिल्कुल आपको अपनी फैमिली की याद दिला देगी। आप जब यह वेब सीरीज देखेंगे तो आपको 90 के दशक की अपनी लाइफ की वह जर्नी याद आ जाएगी, जिससे आपने जिया था। जिस तरह आपका वीकेंड गुजरा था और जिस तरह आपके फैमिली के ड्रामा ने हर दिन आपका एंटरटेनमेंट किया था। इस वेब सीरीज के हर किरदार से लेकर इसके हर सीन को बखूबी फिल्माया गया है।

The Aam Admi Family

द आम आदमी फैमिली

फैमली ड्रामा पर आधारित ये आम आदमी फैमिली वेब सीरीज अपने नाम को पूरी तरीके से जस्टिफाई करती है। बता दे यह वेब सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी पर आधारित है। कहानी में स्ट्रगल से लेकर लाइफ की छोटी-छोटी खुशियों के साथ-साथ छोटी-छोटी प्रॉब्लम्स को भी दिखाया गया है। साथ ही इनके सॉल्यूशन को एक मिडिल क्लास फैमिली किस तरीके से हैंडल करती है। यह बात दिल को छू लेती है।

Gullak

गुल्लक

हर फैमिली की अपनी-अपनी कुछ छोटी-छोटी यादें होती है। ऐसे में एक याद हमारी गुल्लक से जुड़ी भी होती है। गुल्लक वेब सीरीज को आप अपने इसी हल्के-फुल्के किस्सों के साथ यकीनन काफी मुस्कुराते हुए इंजॉय करेंगे। इस वेब सीरीज को सोनी लाइव पर आप आराम से देख सकते हैं। इस वेब सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों ने ही काफी तारीफें बटोरी है।

Kavita Tiwari