6 सालों तक जूही चावला ने छिपाकर रखी थी जय संग शादी की बात, प्रेग्नेंट होने पर चला था पता

13 नवंबर, 1967 को जन्मी बॉलीवुड की जानी- मानी अभिनेत्री जूही चावला का आज जन्मदिन है। आज जूही पूरे 54 वर्ष की हो गयी हैं। 80-90 के दशक में जूही ने बॉलीवुड में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी थी और एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज किया। साल 1995 में जूही चावला ने कारोबारी जय मेहता से शादी कर ली थी,जिसके बाद लोगों ने उन पर पैसों के लिए शादी करने का आरोप लगाया था।

इस वजह से की थी शादी

जूही और जय मेहता की मुलाकात 1992 में फ़िल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग के दौरान राकेश रौशन ने करवाई थी। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों बेहद करीब आगये थे। इसके बाद साल 1995 में जूही ने जय मेहता संग दुनिया से छुप कर शादी कर ली थी। जूही ने काफी लंबे वक्त तक किसी को शादी के बारे में कानों-कान खबर नहीं होने दी थी। बाद में जूही के प्रेग्नेंट होने पर उनकी शादी जग-जाहिर हो गयी।

इस वजह से छुपा रखी थी शादी की बात

एक इंटरव्यू में बात करते हुए जूही ने बताया कि उन्होंने अपनी शादी दुनिया से इसलिए छुपा कर रखी थी क्योंकि उस वक़्त वह अपने कैरियर के पिक पर थी और उन्हें काफी प्रोजेक्ट भी मिल रहे थे और यही वजह थी कि उन्होंने अपने काम को जारी रखा और दुनिया से इस बात को छिपा कर रखा। बता दें कि जय मेहता की यह दूसरी शादी थी, उनकी पहली पत्नी सुजाता बिड़ला का निधन 1990 में प्लेन क्रैश के दौरान हो गया था।

फ़िल्म ‘कयामत से कयामत’ से मिली पहचान

बता दें कि साल 1984 में जूही ने मिस इंडिया का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रुख किया। बता दें कि जूही ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से की लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही थी। जूही को बॉलीवुड में असली पहचान फ़िल्म ‘कयामत से कयामत’ से मिली। फ़िल्म बॉक्स आफिस पर हिट रही और जूही की एक्टिंग को भी काफी सराहा गया। इसके बाद जूही ने कई हिट फिल्में दी।