हरियाणा की मशहूर डांसर (Hariyanvi Famous Dancers) सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज की पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सपना चौधरी के लटकों-झटकों और ठुमकों पर उनके करोड़ों फैंस दिल हार जाते हैं। वहीं अब सपना के फिल्मों और टीवी सीरियल में डेब्यू (Sapna Chaudhry Debut Serial Name) की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई हुई है।
सपना चौधरी को हरियाणा की डांसर क्वीन कहा जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपना चौधरी के अलावा हरियाणा की और भी कई ऐसी स्टेज डांसर है, जिनके ठुमकों के लाखों करोड़ों फैंस है। इस लिस्ट में हरियाणा की शकीरा कहीं जाने वाली गोरी नागोरी (Gori Nagori) से लेकर पूजा हुड्डा (Pooja Hodda) तक का नाम शामिल है।
गोरी नागोरी
हरियाणा की जबरदस्त डांसर गोरी नागोरी भी काफी चर्चित नाम हैं। उन्हे हरियाणा की शकीरा भी कहा जाता है। खास बात ये है कि गोरी नागोरी 9 साल की उम्र से स्टेज पर डांस कर रही हैं और आज तक उनके ठुमकों के करोड़ों फैंस है। खूबसूरती के मामले में भी गोरी नागोरी बॉलीवुड अदाकाराओं को जबरदस्त टक्कर देती है।
अंजलि राघव
अंजलि राघव को हरियाणा की चर्चित एवं लोकप्रिय स्टेज डांसर कहा जाता है। वह अपने जबरदस्त डांस ठुमको से हर किसी का दिल जीत लेती है। अंजलि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और वह बतौर मॉडल भी काम करती है।
आरसी उपाध्याय
हरियाणा की स्टेज डांसर में एक नाम आरसी उपाध्याय का भी है, जिन्हें लोग अर्शी के नाम से जानते हैं। अर्शी खास तौर पर अपने डांस मूव्स के लिए जानी पहचानी जाती है। अर्शी के डांस का फितूर लोगों के सर इस कदर सवार होता है कि उनके इस शो की एडवांस में बुकिंग की जाती है।
पूजा हुड्डा
हरियाणा के स्टेज डांसर और मॉडल के तौर पर मशहूर पूजा हुड्डा के स्टेज शो भी काफी फेमस है। उनके हर स्टेज शो में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। कई बार तो उनके स्टेज शो में भीड़ बेकाबू भी हो चुकी हैं।