टीवी शो एफआईआर उन प्रमुख शोज में से एक है, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया। इस शो में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला के किरदार मे दर्शकों ने कविता कौशिक को काफी पसंद किया और उन्हें इस शो से काफी लोकप्रियता मिली। कविता कौशिक बिग बॉस के पिछले सीजन में भी नज़र आई थी, वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपने सोशल मिडिया अकाउंट से अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
फैंस ने कमेंट्स में की अंडरआर्म्स की तारीफ
View this post on Instagram
हाल ही मे कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फोटो साझा की, जिसमें वे बेहद दिलकश लग रही हैं। आपको बता दें कि यह फोटो एक अंडरआर्म लाइटनिंग क्रीम के ऐड की शूट की है , लेकिन फैन्स का ध्यान कविता खूबसूरत अंडरआर्म पर चला गया और अब फैंस उनकी काफी तारीफ़ कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘बहुत अच्छे और साफ अंडरआर्म हैं आपके.’ एक यूजर ने लिखा, ‘आपके आर्मपिट्स बहुत खूबसूरत हैं.’ वहीं, अन्य फैन्स कविता कौशिक की खूबसूरती को बेहद पसंद कर रहे हैं।
बिकिनी में फ्लॉन्ट किया अपना कातिलाना फिगर
View this post on Instagram
कुछ ही दिनों पूर्व कविता कौशिक ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे अपना हॉट फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आई थीं। इस वीडियो में वे बिकिनी पहनकर बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। वह यलो एंड ब्लैक बिकिनी में बहुत उम्दा लग रही हैं। इसके बाद वह अपने सामने से जाली हटाते हुए नज़र आती हैं और कैमरा की तरफ देखते हुए कहती हैं कि चल पानी में चलते हैं। इसके बाद कैमरा उन्हें फॉलो करता है।
आ सकता है एफआईआर का दूसरा सीजन
View this post on Instagram
कविता कौशिक ने एक इंटरव्यू में टीवी शो एफआईआर (FIR) के दूसरे सीजन आने की बात की थी। ETimes के साथ हुए बातचीत के दौरान कविता कौशिक ने बताया कि ‘एफआईआर (FIR) के दूसरे सीजन करने में मुझे कोई दिक्कत नहीं है। बीते दिनों बात हुई थी, लेकिन कुछ बात नहीं बन पाई। हम हर महीने शो के दूसरे सीजन को लेकर बात करते हैं, लेकिन टीम अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है।