पिता करते है सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी, बेटा ने केबीसी मे 1 करोड़ जीत परिवार को करवाया गर्व

किसकी किस्मत कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता! कुछ ऐसा ही कुछ देखने को मिला है कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन में। बात ऐसी है कि एक सिक्योरिटी गार्ड का बेटा केबीसी में एक करोड़ जीत कर अपने परिवार को गर्व का अहसास कराया है। केबीसी में छतरपुर के साहिल ने एक करोड़ जीता है, सात करोड़ वाले सवाल पर यव गेम से अलग हो गए। इनके खेलने का अंदाज इतना निराला था कि खुद अमिताभ बच्चन ने इन्हें एक कार गिफ्ट की है। इसके अलावा बॉलीवुड की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उन्हें ट्वीट कर बधाई भी दी है।

केबीसी साहिल

बात करें कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीतने वाले साहिल की तो इनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है। ये छतरपुर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर लवकुश नगर में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ एक छोटे से घर में रहते हैं, वो भी किराए के घर में, ये जिस किराए के घर में रहते हैं वह बस 10 * 11 फीट का है। इनके पिता बाबू अहिरवार    अपने परिवार को चलाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। मां सरोज हाउस वाइफ़ हैं वहीं साहिल के छोटे भाई पारस अभी पढ़ाई कर रहा है।साहिल काफी लंबे समय से कौन बनेगा करोड़पति में जाने की कोशिश कर रहे थे और अंततः उन्हें या मौका मिला और उन्होंने एक करोड़ जीता भी।

साहिल के माता-पिता ने क्या कहा ?

केबीसी साहिल

साहिर के पिता ने जब मीडिया से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात अपने परिवार के लिए मेहनत करते रहता हूं, ताकि मेरे बच्चे का सपना साकार हो सके। मैं अपने परिवार के लिए मजदूरी से लेकर गार्ड का भी काम किया हूं। मुझे खुशी है कि मेरे बच्चे मेरे उम्मीदों के मुताबिक खरे उतर रहे हैं। मुझे अपने बेटे साहिल पर गर्व है।

केबीसी साहिल

वही उनकी मां सरोज अपने बेटे की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने केबीसी के लिए दिन रात मेहनत की है, उसे अमिताभ बच्चन से मिलने की भी तमन्ना थे। जब मेरा बेटा हॉट सीट पर था और सामने अमिताभ बच्चन थे तो मुझे काफी खुशी महसूस हुई। मेरा बेटा अभी सागर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है इसके साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा है। मां का कहना है कि उनका बेटा जरूर अपना सपना पूरा करेगा।

KBC शो मे साहिल ने बताया था अपना कहानी

केबीसी साहिल

साहिल ने अपनी कहानी इस शो में सुनाते हुए कहा कि बताया था कि कुछ समय पहले उनकी मां की किडनी का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद उनकी मां को काफी तकलीफ रहने लगी थी। उनके पिता नोएडा में गार्ड की नौकरी करते हैं जिनका वेतन ₹15000 है। उनकी नौकरी की वजह से उन्हें छुट्टी मिलने में काफी परेशानी होती थी इसलिए वह   शो में नहीं आ सके। उनके पिता घर में अकेले कमाने वाले हैं। साहिल के जिंदगी का प्रोमो को शेयर करते हुए खुद चैनल ने भी उनकी काफी बड़ाई की है।

ताप्सी पन्नू अपना लव और क्रश भी बताया साहिल ने

ताप्सी पन्नू

शो मे साहिल ने बताया कि वह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फैन है। उन्होंने ताप्सी पन्नू अपना लव और क्रश भी बताया। इतना ही नहीं साहिल ने अमिताभ बच्चन ने तापसी पन्नू को लेकर काफी सवाल भी किए। साहिल ने अमिताभ बच्चन से कहा कि आपने तापसी पन्नू के साथ काम किया है इसलिए आप उन्हे अच्छे से जानते भी होंगे।

Manish Kumar