ना हिंदू रीति रिवाज ना निकाह! ऐसे फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी, देखें लीक तस्वीरें

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर फाइनली शादी के बंधन में बन चुके हैं। दोनों की शादी (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar wedding) की तस्वीरें लीक हो गई है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Farhan Akhtar Shibani Dandekar wedding Photos Leak) हो रही हैं। इन वायरल तस्वीरों में फरहान अख्तर काले रंग के कोट पेंट में नजर आ रहे हैं और शिबानी दांडेकर ने इस दौरान लाल रंग का बेहद खूबसूरत गाउन पहना है। शादी के आउटफिट में फरहान अख्तर और शिवानी दांडेकर बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं।

farhan akhtar shibani dandekar wedding

शिबानी को हुए फरहान अख्तर

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस दौरान दोनों की शादी की खबरें कई बार सुर्खियों में आ चुकी थी, हालांकि इस बीच कभी भी फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने अपनी शादी की खबरों पर कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया।

 फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी

दोनों की शादी को लेकर फरहान अख्तर की मां शबाना आजमी (Shabana Azmi) ने खंडाला स्थित फार्म हाउस पर बातचीत करते हुए बताया था कि- इन दोनों की शादी ना हिंदू रीति रिवाज से होगी ना निकाह होगा… फरहान और शिबानी WoW और रिंग सेरेमनी कर एक-दूसरे के साथ सात जन्मों के कसम खाएंगे।

 फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज नजर आई। इस दौरान रितिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन, बहन पिंकी संग शादी में पहुंचे। इसके अलावा शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां नजर आई। इसमें रितेश सिधवानी, आशुतोष गोवारिकर, रिया चक्रवर्ती, गौरव कपूर, समीर कोचर, मयांग चांग, जूही चावला, मोनिका डोगरा सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए शामिल हुए।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।