21 साल की उम्र मे बबाल दिखती है फरहान अख्तर की बेटी, देखें Shakya Akhtar की तस्वीरें

farhan akhtar ki beti: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद कम स्टार किड्स है, जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन की पोती नव्या नंदा, अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप के साथ-साथ फरहान अख्तर की बेटी शाक्या अख्तर (Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar) का नाम भी शामिल है। शाक्या अख्तर न सिर्फ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है, बल्कि वह सोशल मीडिया (Shakya Akhtar Instagram) पर भी कुछ खास एक्टिव नजर नहीं आती। यह बात अलग है कि शाक्या (Shakya Akhtar) खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की दूसरी अदाकारा को जबरदस्त टक्कर देती है।

Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar

बेहद खूबसूरत है फरहान की बेटी शाक्या अख्तर

फरहान अख्तर ने अपने अभिनय के दम पर अपनी हर फिल्म से लोगों के दिलों दिमाग पर दमदार छाप छोड़ी है। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी की है। ऐसे में फरहान अख्तर की बेटी की बात करें तो भले ही फरहान अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हो, लेकिन उनकी बेटी इन सब के बावजूद भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती है। हालांकि शाक्य अख्तर बेहद स्टाइलिश है और वह अपने लुक और अंदाज से अक्सर हर किसी को अपना कायल बना देती है।

Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar

फरहान और अधुना की है दो बेटियां 

शाक्या एक्टर फरहान अख्तर की पहली पत्नी अधुना अख्तर की बेटी है। फरहान और अधुना शादी के 15 साल बाद साल 2016 में अलग हो गए थे। बता दे फरहान अख्तर और अधुना की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम शाक्या और छोटी बेटी का नाम अकीरा अख्तर है। फरहान अपनी दोनों बेटियों से बेहद प्यार करते हैं। वह अक्सर अपनी बेटियों के साथ स्पेंड किए अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं।

Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar

21 साल की हुई शाक्या अख्तर

शाक्या अख्तर ने हाल ही में अपना 21वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस दौरान फरहान ने अपने बड़ी और लाडली बेटी को अनोखे ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी थी। फरहान ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखते हुए लिखा- शाक्या, तुम्हें 21वें जन्मदिन की बधाई… आपको एक मजबूत और स्वतंत्र महिला के रूप में विकसित होते देखना, मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक रहा है। आप पर गर्व है… हर गुजरते दिन के साथ आपको और अधिक प्यार करता हूं।

Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar

शाक्या अख्तर सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव नहीं रहती। यही वजह है कि इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा लंबी नहीं है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि शाक्या लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है, लेकिन उनका फैशन सेंस काफी जबरदस्त है। हां यह बात अलग है कि उनका फैशन स्टाइल बॉलीवुड इंडस्ट्री के दूसरे स्टार किड्स से बिल्कुल जुदा है।

Farhan Akhtar Daughter Shakya Akhtar

क्या करती है फरहान अख्तर की पहली पत्नी

शाक्या अख्तर हिप्पी और जिप्सी स्टाइल्स को कैरी करना खासतौर पर पसंद करती है। वह अक्सर अपने बालों को कलर करके रखती हैं और हो भी क्यों ना… क्योंकि वह एक सुपर फेमस हेयर स्टाइलिश की बेटी जो है। जी हां शाक्या अख्तर की मां अधुना अख्तर एक फेमस हेयर स्टाइलिस्ट है।

Kavita Tiwari