गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट होने पर फरहान अख्तर ने रचाई शादी ! फैंस बोले शादी की बधाई दें या प्रेग्नेंसी की!

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) संग अपने नए जीवन की शुरुआत कर दी है। दोनों शादी के बंधन में बन चुके हैं और दोनों के शादी समारोह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन वायरल तस्वीरों में एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसे देखकर फैंस का सर चकरा रहा है। फैंस को यह समझ नहीं आ रहा है कि फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar And Shibani Dandekar) को किस बात की बधाई दें? क्या है पूरा मामला आइए हम डिटेल में बताते हैं।

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar

शिबानी दांडेकर के हुए फरहान 

फरहान अख्तर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मल्टीस्टार माने जाते हैं। वही फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के चलते हमेशा चर्चा में रहती हैं। फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को खंडाला स्थित फार्म हाउस पर शादी करते हुए अपने नए जीवन की शुरुआत की है। दोनों के शादी समारोह में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हुए।

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar

वायरल हुई शिबानी दांडेकर की तस्वीरें

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि वायरल होती इन तस्वीरों में लोगों का ध्यान एक तस्वीर ने इस कदर खींच लिया है, कि लोगों को अब यह समझ नहीं आ रहा कि वह फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर को किस बात की बधाई दें। दरअसल फरहान अख्तर की दुल्हनिया शिबानी दांडेकर एक तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने सवाल किया है कि- क्या शिबानी दांडेकर प्रेग्नेंट (Shibani Dandekar Pragnante) है?

Farhan Akhtar And Shibani Dandekar

दरअसल यह तस्वीरें फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को देखकर इस नवविवाहित जोड़े को मुबारकबाद देने वाले सभी लोग कंफ्यूज हो गए हैं। शिबानी का टमी देखकर लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं। शिबानी दांडेकर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इसमें अपना बेबी बंप के साथ नजर आ रही है।

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी

अब ऐसे में फरहान और शिबानी की शादी के पहले की तस्वीरें भी काफी सुर्खियां बटोर रही है। ब्राइडल लुक में वायरल हो रही तस्वीरों के साथ लगाये जा रहे कयास गलत है, क्योकि शिबानी प्रेग्नेंट नहीं हैं। शादी से कुछ दिन पहले ही उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया था और इस दौरान इनका बेबी बंप नजर नहीं आया था।

Kavita Tiwari