फराह खान को लोग कहने लगे थे बुड्ढी, 40 की उम्र में शादी कर एक साथ 3 बेबी को जन्म दिया करारा जबाब

Farah Khan Family And Kids: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर का खिताब अपने नाम कर चुकी फराह खान 58 साल की है। फराह ने अपनी जिंदगी के तीन दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में भरपूर योगदान दिया है। फराह खान अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में बेहद खुश है, जिसकी झलक अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के जरिए दिखाती रहती हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि फराह खान को एक दौर में 40 की उम्र तक शादी ना करने के लिए लोगों के तीखे तानों का सामना करना पड़ा था।

कभी शादी ना करने के लिए लोग मारते थे ताना

फराह खान ने 40 साल की उम्र तक शादी नहीं की थी। ऐसे में फराह खान को लोगों के काफी ताने सुनने पड़े। इस बात का जिक्र खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान भी किया था और बताया था कि कैसे 40 साल की उम्र तक शादी ना करने के लिए लोगों उन्हें ताना मारा करते थे। वह वक्त उनके लिए बहुत मुश्किलों भरा था, उन्होंने लोगों के काफी कड़वे बोल झेले हैं।

समांथा प्रभु की ऐड देख फरहा का छलका दर्द

दरअसल हाल ही में फराह खान ने समांथा रूथ प्रभु का एक ऐड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें सामंथा यह कहते दिख रही है कि- दुनिया को लड़कियों से बड़ी प्रॉब्लम है… इसके बाद वह है वीडियो में आगे दुल्हन बनी नजर आती है। सामंथा को देख कर दो महिलाएं आपस में बात करते हुए कहती हैं- महिलाओं की शादी टाइम पर हो जाने चाहिए। फराह ने सामंथा के इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में अपनी आपबीती भी दुनिया को बताई है।

फराह खान अपने इस कैप्शन में उन्हें देर से शादी करने और ट्रोल करने वालों को जमकर सुनाती नजर आ रही हैं। फराह ने लिखा- इस फिल्म को देखते हुए मुझे याद आ रहा है कि कितनी बार मेरे लिए भद्दी बातें बोली गई है। मुझे कमेंट के जरिए सिर्फ सफल कोरियोग्राफर और डांसर के तौर पर नहीं, बल्कि एक महिला के रूप में नीचा दिखाने की कोशिश की गई है।

इसके बाद फराह ने आगे उनके कपड़ों पर ताना कसने वालों को भी आड़े हाथ लिया और कहा- तुम कोरियोग्राफर की तरह कपड़े नहीं पहनती हो, इस फील्ड के लिए तुम बहुत यंग हो…महिलाएं एक्शन फिल्में नहीं बना सकती…

उन्होंने आगे लिखा- लोगों ने मुझे यह तक कहा, तुम बूढ़ी हो चुकी हो… शादी और बच्चे करने कि तुम्हारी अब उम्र नहीं है… लेकिन क्या हुआ मैंने सब कर दिखाया। मैंने सब किया… बता दे फराह खान 58 साल की हो गई है और 3 बच्चों की मां भी है। फराह ने 40 की उम्र में शादी की थी और 43 की उम्र में वह IVF के जरिए 3 बच्चों की मां की बनीं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।