रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी (Ranbir-Alia Marriage) के अलावा इंडस्ट्री में इन दिनों पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा और उनकी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल की शादी (Millind Gaba And Priya Beniwal Marriage) के चर्चे भी खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं इस कड़ी में अब मिलिंद और प्रिया की सगाई (Millind Gaba And Priya Beniwal Engaged) की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दे दोनों ने सोमवार को सगाई कर अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। सगाई के बाद मंगलवार को उनका संगीत समारोह भी काफी ग्रैंड (Millind Gaba And Priya Beniwal Wedding Function) तरीके से सेलिब्रेट किया गया। इस संगीत समारोह में कई स्लैब्स शामिल हुए।
जल्द शादी करेंगे मिलिंद-प्रिया
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल के संगीत समारोह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। उनके संगीत फंक्शन में परिवार दोस्तों के अलावा इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे नजर आए, जिसमें भूषण कुमार, मीका सिंह, गुरु रंधावा, सपना चौधरी, सुरेश रैना, सुयश राय और प्रिंस नरूला का नाम शामिल है।
बता दे मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का काफी फेमस चेहरा है। हाल ही में मिलिंद बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नजर आए थे। शो के दौरान ही उन्होंने प्रिया बेनीवाल के साथ सगाई और शादी की बात का ऐलान किया था। वही लंबे इंतजार के बाद दोनों 16 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बनने वाले हैं।
मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल के संगीत समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और फैन अपने-अपने अंदाज में दोनों को बधाइयां दे रहे हैं। संगीत समारोह में यह नई जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। बात आउटफिट की करें तो प्रिया बेनीवाल ने सिल्वर कलर का आउटफिट कैरी किया है, जिसमें वह किसी परी की तरह खूबसूरत लग रही है। वही मिलिंद सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।
पंजाबी रीति-रिवाज में होगा जाट तड़का
पंजाबी गायक मिलिंद गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ पूरे पारंपरिक तरीके से की जाएगी। हालांकि यह बात अलग है कि प्रिया बेनीवाल जाट परिवार से हैं, इसलिए उनकी शादी में जाट परंपराओं का भी तड़का देखने को मिलेगा।
बता दे प्रिया बेनीवाल एक फेमस यूट्यूबर और फैशन इनफ्लुएंसर है। इसके साथ ही वह फेमस यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल की बहन भी है। मिलिंद और प्रिया काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। मिलिंद ने अपनी बिग बॉस के ओटीटी प्लेटफॉर्म की जर्नी के दौरान ही अपनी शादी का ऐलान कर दिया था।