बॉलीवुड फेमस सिंगर का बड़ा सवाल, पूछा- मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अजान बैन तो यहां क्यों नहीं?

लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान (Azan On Loudspeaker) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब तक इस पर नेताओं से बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) के कई सेलेब्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal on Azan Loudspeaker) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनुराधा पौडवाल ने अपनी सुरीली आवाज और अपनी गायकी से फिल्मी गीतों से लेकर भजन सभी गाए हैं।

Anuradha Podwal

अनुराधा पौडवाल ने किया बड़ा सवाल

मालूम हो कि अनुराधा पौडवाल ने लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसे लेकर दूसरों को भी जागृत होने की आवश्यकता है। दरअसल अनुराधा पौडवाल ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह दुनिया की कई जगहों पर ट्रेवल कर चुकी हैं, लेकिन जैसा यहां होता है वैसा कहीं नहीं होता।

अनुराधा पौडवाल ने कहा- मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन यहां अनावश्यक रूप से बढ़ा चढ़ाकर बढ़ावा दिया जाता है। लाउडस्पीकर पर अजान चलाई जाती है, जिसकी वजह से दूसरे लोगों को लगता है हम भी अपना लाउडस्पीकर क्यों ना चलाएं। अनुराधा पौडवाल ने आगे कहा- ईस्टर्न देशों में भी मैंने ट्रैवल किया है, वहां लाउडस्पीकर पर अज़ान नहीं होती है। जब मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर अज़ान नहीं चलाई जाती, तो हमारे देश में यहां ऐसा क्यों है?

Azan On Loud Speaker

देश के युवाओं को अनुराधा पौडवाल का संदेश

अनुराधा पौडवाल ने आगे कहा- हमारे देश में लाउडस्पीकर पर अज़ान चलती है तो यहां के लोगों ने कहा हम हनुमान चालीसा चलाएंगे, जिस वजह से विवाद बढ़ गया। यह बेहद दुखद है! इसी वजह से मैं आदि शंकराचार्य की बात कर रही हूं। उनके सौंदर्य लहरी के स्क्रिप्चर में पावर है। यह आपको मेंटली स्ट्रांग करते हैं और सोचने की क्षमता देते हैं।

Anuradha Paudwal

इस दौरान अनुराधा पौडवाल ने यूथ को संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि मैं यही कहूंगी कि सब को एकजुट होकर रहना चाहिए पूरी दुनिया में जितने भी कल्चर है, वह स्ट्रांग है। वह एक साथ है लेकिन क्वांटिटी के मामले में हम सबसे ज्यादा है, लेकिन एक साथ की बात करें तो हम कम है। हमें अपने बच्चों को इंस्पायरर करना चाहिए। आदि शंकराचार्य हमारे धर्म गुरु हैं और यह बात हमें पता होनी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा- पॉप के बारे में क्रिश्चन को पता होगा और इसी तरह हमारे कल्चर के बारे में हमें भी पता होना चाहिए। हमारे पास चार वेद 18 पुराण और चार मठ है। ऐसी बुनियादी बातों के बारे में सभी को पता होना चाहिए।

Kavita Tiwari