Sania Mirza Gift Shoes To MC Stan: बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टेन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। पापुलैरिटी के मामले में एमसी स्टैंड ने कई लोगों को पीछे छोड़ दिया है। आलम ये है कि एमसी स्टेन की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लगातार बढ़ती जा रही है। बिग बॉस जीतने के बाद से एमसी स्टेन की लोकप्रियता जिस तेजी से बढ़ रही है, उसके चलते उन्होंने सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों को ही नहीं बल्कि क्रिकेट के कई दिग्गजों को भी पछाड़ दिया है। एमसी स्टेन के फैंस की लिस्ट में अब टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का नाम भी शामिल हो गया है। यही वजह है कि सानिया मिर्जा ने अपने फेवरेट रैपर एमसी स्टेन को 91000 के जूते तोहफे में दिए हैं।
सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को दिया महंगा का तोहफा
बीते दिनों की सानिया मिर्जा ने अपना आखिरी मैच हैदराबाद के लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में खेला था। इस दौरान सानिया मिर्जा मैदान में रैपर एमसी स्टेन भी परफॉर्म करते नजर आए थे। अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के दौरान एमसी ने सानिया मिर्जा की तारीफ में काफी कुछ कहा था। एमसी का यह अंदाज देख सानिया मिर्जा उन पर फिदा हो गई थी।
इसके बाद उन्होंने एमसी को गले लगाते हुए उनका शुक्रिया किया था। वहीं अब सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को 91000 के ब्लैक नाइके के जूते और 30,000 के सनग्लासेस गिफ्ट किए हैं। जिसकी तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और नेटिजंस इस पर अलग-अलग अंदाज में रियेक्शन देते नजर आ रहे हैं।
एमसी स्टेन ने सानिया को अनौखे अंदाज में कहा- थैंक्स
बता दे सानिया मिर्जा ने एमसी स्टेन को जो यह महंगा तोहफा दिया है, उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सानिया मिर्जा के इस तोहफे पर एमसी स्टैंड ने भी अनोखे अंदाज में शुक्रिया किया है। दरअसल सानिया मिर्जा के दिए इस खास तोहफे की तस्वीर को साझा करते हुए एमसी स्टैंड ने लिखा- ‘तेरा घर जाएगा इसमें… अप्पा’ धन्यवाद!