Badshah And Isha Rikhi: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर रैपर बादशाह अपने गानों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। तलाक के बाद इन दिनों वह अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह इन दिनों पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। दोनों रिलेशनशिप में है और दोनों की शादी की खबरें भी सोशल मीडिया पर तूल पकड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह इस महीने के आखिर तक ईशा रिखी के साथ शादी कर सकते हैं। हालांकि इस बात को लेकर अब तक दोनों की ओर से कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।
कौन है बादशाह की पहली पत्नी जैस्मिन
बादशाह ने पहली शादी साल 2012 में जैस्मीन से की थी। बादशाह और जैस्मिन की एक बेटी भी है। बादशाह और जैसमिन ने साल 2019 में आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद से बादशाह का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन इन दिनों उनकी दूसरी शादी के चर्चे खासा सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2023 में बादशाह दूसरी शादी कर सकते हैं। कपल के करीबी सूत्रों ने भी इस बात का खुलासा किया है कि बादशाह इन दिनों अपनी शादी की शॉपिंग में बिजी हैं। हालांकि बादशाह की ओर से अपनी शादी की खबर को अफवाह बताया गया है।
दरअसल हाल ही में बादशाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा -डियर मीडिया मैं आपका सम्मान करता हूं, लेकिन यह बहुत बचकाना है… मैं शादी नहीं कर रहा हूं… आपको जो कोई इस समय यह जानकारी दे रहा है उससे कोई बेहतर मसाला ढूंढना चाहिए।
ईशा और बादशाह की लव स्टोरी
बता दे बॉलीवुड रैपर बादशाह आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 37 साल के बादशाह इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चाओं में है। इस दौरान बादशाह के साथ पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी का नाम लगातार सुर्खियों में है। यह दावे किए जा रहे हैं कि ईशा रिखी बादशाह की गर्लफ्रेंड है। वह पंजाब के चंडीगढ़ से ताल्लुक रखती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों का म्यूजिक और फिल्मों को लेकर टेस्ट भी एक कैसा है। ऐसे में दोनों के बीच की बढ़ती नजदीकियां इन दिनों शादी के चर्चे को लेकर लगातार सुर्खियों में है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024