भारत की Slumdog Millionaire का जलवा बरकरार, 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर भी नहीं पछाड़ पाई Everything Everywhere All at Once

Slumdog Millionaire vs Everything Everywhere All at Once: ऑस्कर 2023 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड इस साल एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स फिल्म को मिला है। इस लिस्ट में 10 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिन्हें पीछे छोड़ते हुए इस फिल्म ने 7 ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम किए हैं। डेनियल क्वान और डेनियल शेईनर्ट के निर्देशन में बनी एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स का नाम इस समय पूरी दुनिया में गूंज रहा है, लेकिन इस किताब के साथ भी यह फिल्म भारत की स्लमडॉग मिलेनियर को नहीं पछाड़ पाई है।

क्या है एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स की कहानी

बात एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स फिल्म की कहानी की करें, तो बता दे कि यह फिल्म चीन की एक महिला पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि चीन की वह महिला अप्रत्याशित रोमांच का सामना करती है। इस दौरान वह दूसरे ब्रह्मांड से भी जुड़ती है। इस पूरी फिल्म में उस औरत की जर्नी को ही दिखाया गया है। बात इस फिल्म के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई उपलब्धियों की करें तो बता दें कि एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स को BAFTA और क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड में एडिंग और गोल्डन ग्लोब में भी सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिल चुका है।

11 में से 7 कैटेगरी में जीता ऑस्कर

एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स फिल्म ने ऑस्कर अवार्ड की 11 श्रेणियों में नामांकन हासिल किया था, लेकिन इनमें से 7 श्रेणियों में ही अवार्ड जीतने में सफल रही। इस कड़ी में जहां इस फिल्म की मिशेल योह ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, जेमी ली कर्टिस सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और के हे क्वॉन सर्वश्रेष्ठ सहायक और बेस्ट अभिनेता का अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे है।

whatsapp channel

google news

 

तो वहीं एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीनप्ले का खिताब भी इस फिल्म ने अपने नाम किया है। साथ ही इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड भी इस फिल्म ने जीत लिया है। ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जीत चुकी है सबसे ज्यादा अवॉर्ड

वहीं बात ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के अवॉर्ड की करें, तो बता दे कि 2009 में डैनी बॉयल के निर्देशन में बनी ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के खाते में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने का खिताब हासिल है। इस कड़ी में इस फल्मि ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, ओरिजिनल सॉन्ग सहित 8 अलग-अलग श्रेणियों में ऑस्कर जीता था। वहीं अब ‘एवरीथिंग एवरीवेयर वन एट वन्स’ 7 ऑस्कर के साथ दूसरी सबसे ज्यादा ऑस्कर पाने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।

Share on