बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल आज यानी कि 2 नवंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया। भले ही ईशा ने फिल्मों में अपनी माँ हेमा मालिनी की तरह कामयाबी हासिल नही की मगर वह आये दिन किसी न किसी कारण से सुर्खियों में जरूर रहती हैं। ईशा देओल का कहना है कि माता-पिता के सुपरस्टार्स होने के बाद भी उनका बचपन काफी सामान्य तरीके से गुजरा है।
वह ट्रेन से लेकर रिक्शा तक में सफर करती हैं। ईशा ने अपने इस सामान्य बचपन का श्रेय अपने पेरेंट्स यानी कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को दिया है। अपने एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा था कि उस वक्त पैपराजी संस्कृति नहीं थी और वह अपनी बेटियों राध्या और मिराया को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करती हैं।
बेहद सामान्य रहा है ईशा देओल का बचपन :-
यही नही ईशा देओल खुद भी मीडिया की नजरों से दूर रहना पसंद करती हैं। अपने एक इंटरव्यू में ईशा देओल ने अपने बचपन को लेकर बेहद खुल कर बात की थी। उन्होंने बताया था कि एक स्टार किड होने के बावजूद भी उनका बचपन बेहद साधारण था और ये ही वजह है कि वो अपने बच्चों के लिए भी ऐसा चाहती हैं।
जमीन से जुड़े रहने की माता-पिता ने दी शिक्षा :-
ईशा देओल ने बताया कि एक सुपरस्टार होने के बावजूद उनके माता पिता ने उन्हें हमेशा अनुशासित और जमीन से जुड़ा रहना सिखाया है। उन्होंने बताया कि पिता धर्मेंद्र और माँ हेमा मालिनी ने उन्हें अनुशासन, जमीन से जुड़े रहना और बड़ों का सम्मान करने का संस्कार दिया हैं।
सुपरस्टार की बेटी होने के बाद भी घर से निकलना था आसान :-
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब वे लोग बड़े हो रहे थे, उस वक़्त पैपराजी संस्कृति नहीं थी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी होने के बाद भी उनके लिए बाहर निकलना आसान था। क्योंकि उस वक़्त ज्यादा से ज्यादा लोग उनकी ओर इशारा करके ये ही कहते थे कि ये धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी है। ईशा ने आगे कहा कि आज के समय में पैपराजी अपना काम कर रहे हैं और उन्होंने हमेशा ही उन्हें और उनके परिवार को बहुत सम्मान दिया है।
अपने बच्चों को भी सामान्य बचपन देना चाहती हैं ईशा देओल :-
उन्होंने बताया कि जब वह फोटो खिंचवाने में सहज नहीं होती हैं, उस वक्त पैपराजी उनकी फोटो क्लिक नहीं करते हैं। उनके साथ एक्ट्रेस की अच्छी ट्यूनिंग है। ईशा देओल का कहना है कि वो अपने परिवार और बच्चों को निजी रखना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को एक सामान्य बचपन देना चाहती हैं ठीक उसी तरह जैसा उन्हें उनके माता पिता से मिला था।
रिक्शा से लेकर ट्रैन में कर चुकी हैं ट्रेवल :-
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने उनको जिस स्कूल में भेजा, वहां भी उनके साथ सामान्य व्यवहार किया जाता था। उनके साथ स्टार किड्स की तरह पेश नहीं आया जाता था। ईशा ने कहा, मैंने रिक्शे में ट्रेवल किया है। बहुत सारे खेल खेले है। विभिन्न स्थानों पर टूर्नामेंट में गई हूं। ट्रेन से भी यात्रा की है। यही नही ईशा ने आगे कहा, जो लोग मुझे जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं कितनी सामान्य हूं।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023