कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर? जानें स्मृति मंधाना से लेकर एलिसे पेरी की नेटवर्थ

World Richest Women Cricketer: क्रिकेट सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला स्पोर्ट्स है। ऐसे में दुनियाभर के तमाम देशों की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को लोग सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं और उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए हमेशा एक्साइटेड रहते हैं। खिलाड़ी चाहे भारत का हो या किसी दूसरे देश का, वह खेल के जरिए करोड़ों में कमाई करता है।

क्रिकेट जगत के मेल खिलाड़ियों के बारे में तो आपको कई जानकारियां मिल जाएंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के जरिए बेशुमार दौलत कमाने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में कई महिला खिलाड़ियों के नाम भी शामिल है। ऐसे में आइए हम आपको दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी के बारे में बताते हैं। साथ ही बताते हैं कि करोड़ों में कमाने वालों की लिस्ट में भारतीय महिला क्रिकेटरों के नाम कौन से नंबर पर है?

कौन है दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर? (World Richest Women Cricketer)

दुनिया की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर के बारे में बात करें, तो बता दें कि यह ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ खिलाड़ी है इनका नाम एलिसे पेरी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी टोटल नेट वर्थ 15 मिलियन डॉलर है। बता दें एलिसे पेरी सालाना 0.13 मिलियन डॉलर की कमाई करती हैं।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी खिलाड़ी मैग लैनिन का नाम शामिल है, जिनकी सालाना कमाई 0.13 मिलियन डॉलर की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी टोटल नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर की है।

कौन से नंबर पर है भारतीय महिला खिलाड़ी

बता दे इस लिस्ट में भारत की धाकड़ बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है, जिनकी टोटल नेट वर्थ 4 मिलियन डॉलर के करीब है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह सालाना 50 लाख रुपए का पैकेज लेती है। बता दे स्मृति मंधाना के नाम क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड भी दर्ज है।

इसके साथ ही अमीर महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में एक नाम भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का भी है, जिनकी टोटल नेट वर्थ 3 विलियन डॉलर की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरमनप्रीत कौर बीबीसी के कॉन्ट्रैक्ट के तहत सालाना 50 लाख रुपए की कमाई करती है।

ये भी पढ़ें- MS Dhoni के बाद ये खिलाड़ी होगा CSK का कप्तान, नाम के ऐलान के साथ अभी से शुरु हुई IPL 2023 चर्चा

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड की विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाड़ी Sarah Taylor का नाम है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इनकी टोटल नेट वर्थ 2 मिलियन डॉलर की है और यह सालाना 0.06 मिलियन डॉलर की कमाई करती है।

Kavita Tiwari