एकता कपूर के साथ डेट पर जाने का मिल सकता है मौका, बस करना है ये छोटा सा काम

टेलीविजन की दुनिया की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) का एक इंस्टाग्राम पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह वायरल पोस्ट उनकी ब्रेकअप स्टोरी बयां कर रहा है। एकता कपूर ने इस पोस्ट (Ekta Kapoor Viral Post) के जरिए अपने ब्रेकअप (Ekta Kapoor Breakup Story) की जानकारी फैंस के साथ साझा की है। इतना ही नहीं इस दौरान एकता कपूर ने खुद को हाई मेंटेनेंस क्वीन भी बताया है। क्या है एकता की ये ब्रैकअप कहानी का वायरल पोस्ट आइये हम आपकों डिटेल में बताते और समझाते है।

एकता कपूर की ब्रैकअप स्टोरी

टेलीविजन की दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर के नाम से मशहूर एकता कपूर ने हाल ही में अपने गर्ल्स गैंग के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है। बता दें इससे पहले भी एकता कपूर ने अपने कलर्स के फेमस शो नागिन (Naagin) के अगली सीरिज के लिए फैंस से सलाह मांगी थी।

वहीं हाल ही में एकता कपूर ने अपने ब्रैकअप की खबर देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट कर लिखा- अब मैं डेट नहीं कर रही हूं। अगर आप लोग मुझमें दिलचस्पी रखते हैं, तो मुझे 500 शब्दों का एक निबंध लिखकर दीजिए कि आप कैसे मेरा वक्त बर्बाद नहीं करेंगे।

इतना ही नहीं एकता कपूर ने इस दौरान लगातार दूसरा पोस्ट भी किया। इस दौरान अपने दूसरे पोस्ट में एकता कपूर ने लिखा- मुझे हाई मेंटेनेंस में रहना पसंद है, क्योंकि मैं ही तो मेंटेन करने वाली हूं। एकता कपूर के यह दोनों पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और इन्हें लेकर लगातार अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है।

याद दिला दे इससे ठीक पहले एकता कपूर ने अपने फेमस कलर्स शो नागिन के अगले सीजन यानी नागिन 6 की एक्ट्रेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर फैंस से सलाह मांगी थी। हालांकि एकता कपूर के इस इंस्टाग्राम पोस्ट से यह साफ हो गया है कि उन्हें नागिन की अगली सीरीज के लिए एक्ट्रेसेस मिल गई है।