टेलीविजन इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर (Ekta Kapoor) को अपनी रियल लाइफ में अब तक अपना मिस्टर परफेक्ट नहीं मिला है। 47 साल की टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर आज भी कुंवारी है और उन्होंने शादी नहीं की है। वही हाल ही में एकता ने अपनी शादी (Ekta Kapoor Wedding) ना करने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि वह किससे प्यार करती थी और किस से शादी करने के सपने देख रही थी।
आखिर क्यों कुंवारी है एकता कपूर
दरअसल हाल ही में एकता कपूर ने एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के 90 के दशक के मशहूर एक्टर से शादी करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनका शादी का सपना टूट गया। एकता कपूर ने जैसे ही इस तस्वीर को शेयर किया। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात का अंदाजा लगाने लगे कि शायद आज भी एकता कपूर का दिल उसी एक्टर में अटका हुआ है। यही वजह है कि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है।
चंकी पांडे की पत्नी बनने के सपने देख रही थी एकता कपूर
26 सितंबर को 90 के दशक के मशहूर एक्टर चंकी पांडे का 60 वां जन्मदिन था। इस मौके पर एकता कपूर ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में चंकी पांडे और एकता कपूर एक साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं। एकता कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा कि यह तस्वीर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है।
एकता कपूर ने इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- जब सालों पहले मैं चंकी पांडे पर दिल हार बैठी थी… अगर वह मान जाते तो मैं भी आज बॉलीवुड वाइफ होती…। इसके साथ ही एकता कपूर ने अपने इस पोस्ट में कई फनी इमोजी भी शेयर किए हैं। साथ ही चंकी पांडे के लिए हैप्पी बर्थडे विश भी लिखा है।
सिंगल मदर है एकता कपूर
एकता कपूर आज एक सिंगल मदर है। एकता कपूर सरोगेसी के जरिए एक बेटे की मां बनीं है। वहीं दूसरी ओर चंकी पांडे जो फिलहाल काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, उन्होंने साल 1998 में भावना पांडे से शादी की थी। चंकी पांडे और भावना पांडे के दो बच्चे हैं। चंकी पांडे की बड़ी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा में गिनी जाती है।
सोशल मीडिया पर चंकी पांडे ने हाल ही में अपने बर्थडे सेलिब्रेशन (chunky Pandey Birthday) की कुछ तस्वीरों को भी साझा किया था। इन तस्वीरों में रितिक रोशन के एक्स वाइफ सुजैन खान, उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी, जायद खान, फरदीन खान, कनिका कपूर, गौरी खान, फराह खान, अनन्या पांडे और अलवीरा खान एक साथ नजर आ रहे हैं। चंकी पांडे के बर्थडे सेलिब्रेशन की यह खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।