इस वजह से कंगना रनौत का हीरो बनने से इरफान खान ने कर दिया था इंकार, बोले थे ये बड़ी बात

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 03 May 2021, 11:53 am

इरफान खान को इस दुनिया को अलविदा कहे 1 साल हो चुका है। लेकिन उनके चाहनेवालों के लिए ये यकीन करना मुश्किल है कि वह इस दुनिया में नहीं हैं। इरफान खान ने एक्टिंग से हरेक फेंस के दिल में जगह बना ली थी। बीते साल 29 अप्रैल को ये दुखद खबर इरफान के फैन्स को मिली थी। उनकी पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े कई अनसुने किस्से सामने आ रहे हैं। इरफान खान ने अपने करियर में कई बड़ी ऐक्ट्रेसस के साथ काम किया था लेकिन कंगना रनौत के साथ उनकी जोड़ी नहीं बनी। कंगना ने इसकी वजह भी बताई थी।

हालांकि ऐसा नहीं है कि इरफान खान ने कंगना रनौत के साथ काम न किया हो, बस वे दोनों एक-दूसरे के अपोजिट वो कभी नजर नहीं आए। खबर के अनुसार, एक फिल्म लॉन्च के इवेंट के दौरान, कंगना ने इरफान से कहा था कि उन दोनों को साथ में काम करना चाहिए। इस पर इरफान ने जवाब दिया था, ‘बात तो ठीक है, पर एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकतीं।

इरफान खान की याद में उनकी पत्नी सुतापा और बेटा बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उनकी पुण्यतिथि पर भी सुतापा और बाबिल ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट किए हैं। सुतापा ने पोस्ट में लिखा है कि बीते साल वह और उनके दोस्त इरफान के लिए गाने गा रहे थे। अगले दिन इरफान नहीं रहे।

इस मौके पर उनके बेटे बाबिल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता इरफान की फोटो शेयर की थी। साथ में, एक नोट लिखा था। वे लिखते हैं, ‘कीमो ने आपको अंदर से जला दिया था, इसलिए आपने छोटी-छोटी चीजों में आनंद खोजना शुरू कर दिया था, जैसे अपनी टेबल खुद बनाना या फिर खुद ही अपना जर्नल लिखना। इसमें पवित्रता थी, जिसे मैं अब तक खोज नहीं पाया हूं। एक विरासत थी, जो मेरे बाबा के जाने के साथ खत्म हो गई।

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment