Ishita Dutta And Vatsal Sheth Anniversary: फिल्म दृश्यम (Drishyam 2) से पापुलैरिटी का स्वाद चख रही एक्ट्रेस आज अपने पति वत्सल सेठ (Ishita Dutta And Vatsal Sheth) के साथ अपनी 5 वीं शादी की सालगिरह मना रही हैं। दोनों की शादी से लेकर शादी की सालगिरह तक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह बात तो सभी जानते हैं कि फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। बीते एक हफ्ते में इस फिल्म ने कमाई के मामले में इस साल रिलीज हुई सभी फिल्म को पछाड़ दिया है। इस फिल्म का हर किरदार काफी चर्चाओं में रहा है। वही हाल फिलहाल इस फिल्म से जुड़े कुछ मींस भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ऑनस्क्रीन बेटी-बेटे की शादी पर अजय देवगन का रियेक्शन
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्म दृश्यम के मींस को लेकर हाल ही में इशिता दत्ता ने एक मजेदार रिएक्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा हम सेट पर अक्सर फिल्म के 2 अक्टूबर वाले कांसेप्ट को लेकर वायरल होते मीम्स पर चर्चा करते हैं। इनमें से मेरा सबसे फेवरेट मीम्स दिवाली पार्टी की एक तस्वीर से जुड़ा हुआ था, जिसमें मैं (इशिता) और वात्सल्य (पति) अजय सर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यह कहा गया है कि दोनों पति-पत्नी कैसे हो सकते हैं, क्योंकि टार्जन: द वंडर कार में वत्सल अजय सर का बेटा था और दृश्यम में मैं उनकी बेटी हूं… तो हमारी शादी कैसे हो सकती है?
उन्होंने आगे बताया- जब इस मीम्स को लेकर अजय सर से चर्चा भी हुई, तो उन्होंने मुझसे कहा कि- तुम अडॉप्टेड बेटी हो, तो यह रिश्ता और तुम्हारी शादी दोनों जायज है। इस तरह के जोक्स पर हम अक्सर कई बार डिसकस भी करते हैं।
रियल लाइफ में काफी बोल्ड है इशिता दत्ता
ऑनस्क्रीन सिंपल लुक में नजर आई अजय देवगन की बेटी अंजु सलगांवकर उर्फ इशिता दत्ता रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस है। निजी जिंदगी में उनकी बोल्डनेस की झलक उनके सोशल मीडिया पर साफ नजर आती है, जहां वह अपने हॉट अवतार के जलवे दिखाती और फैंस का मनोरंजन करती नजर आती है। इशिता दत्ता को वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ इंडियन आउटफिट पहनना भी बेहद पसंद है। अक्सर फेस्टिवल के मौके पर वह खास तौर पर अपने इंडियन लुक से ही फैंस का दिल जीतती दिखाई देती है।
View this post on Instagram
वत्सल्य और इशिता की शादी को हुए 5 साल
इशिता दत्ता ने साल 2017 में वात्सल्य सेठ से शादी की थी। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने और अपने पति वत्सल के रोमांटिक अंदाज की तस्वीरें साझा कर फैंस का दिल धड़काती है। इशिता और वत्सल्य दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो रिश्तो का सौदागर-बाजीगर के सेट पर हुई थी। शो की शूटिंग के दौरान ही दोनों एक-दूसरे के करीब आए और साल 2017 में दोनों ने इस्कॉन मंदिर में शादी की।
क्यूट हैं दोनों की लव-केमेस्ट्री
इशिता और वात्सल्य दोनों अपनी क्यूट लव केमिस्ट्री की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हैं, जिसमें दोनों एक साथ वैकेशन पर इंजॉय करते और कपल गोल्स सेट करते नजर आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री और उनके कपल गोल से परे उनका बेस्ट फ्रेंड बॉन्ड भी इन तस्वीरों में साफ झलकता है।