कौन है डॉली जैन? जो साड़ी पहनाने के लेती है 2 लाख; आलिया से नीता अंबानी तक सब है मुरीद

Dolly Jain: बॉलीवुड एक्ट्रेस जब भी कोई इंडियन आउटफिट पहनती है, तो उसकी चर्चा चौतरफा होती है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक लोग उनके आउटफिट की तारीफें करते नजर आते हैं। ऐसे में बात जब एक्ट्रेस की परफेक्ट साड़ी की आती है, तो सबसे पहला नाम जेहन में डॉली जैन का आता है जिन्हें साड़ी पहनाने में महारत हासिल है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह साड़ी पहनाने के लिए लाखों में फीस चार्ज करती है।Dolly Jain

कौन है डॉली जैन?

डॉली जैन को बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस साड़ी ड्रेपिंग आर्टिस्ट कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉली जैन 18 सेकंड में साड़ी पहनाने का हुनर रखती है। डॉली जैन का नाम इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। डॉली जैन के साड़ी पहनाने के हुनर की बात करें तो बता दें कि उन्हें 325 अलग-अलग स्टाइल में साड़ी और दुपट्टा पहनाना आता है।Dolly Jain

साड़ी पहनाने के लिए कितनी फीस लेती है डॉली जैन?

ऐसे में बात डॉली जैन की फीस की करें तो बता दे कि वह साड़ी ड्रेपिंग के लिए लाखों में फीस लेती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉली जैन की फीस 35,000 रुपए से शुरू होकर 2,00,000 रुपए तक है। इतना ही नहीं डॉली जैन को साड़ी पहनाने के मामले में टक्कर देना भी लगभग नामुमकिन है।Dolly Jain

डॉली जैन के इस हुनर की सोशल मीडिया पर हमेशा तारीफ होती है, लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलर्स के तीखे बयानों का भी सामना करना पड़ता है। बीते दिनों जब डॉली जैन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, तब लोगों ने उन्हें यह कहते हुए ट्रोल किया था कि क्या बात है… साड़ी पहनाने के लिए आंटी मर्सिडीज कार में आती है।Dolly Jain

बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेस को साड़ी पहना चुकी है डॉली जैन

बता दे डॉली जैन ने दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिसेप्शन से लेकर सोनम की मेहंदी और आलिया की शादी में साड़ी पहनाई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक की अदाकाराओं का नाम शामिल है। ऐसे में यह भी जान ले कि हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के दौरान इवेंट में खूबसूरत साड़ी में नजर आई गिगी हदीद को भी डॉली जैन ने ही साड़ी पहनाई थी।

कभी साड़ी पहनना नहीं पसंद करती थी डॉली जैन

डॉली जैन ने अपनी लाइफ की जर्नी के बारे में इंडियन आईडल के मंच पर काफी कुछ बताया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि कभी उन्हें साड़ी पहनने से बिल्कुल नफरत थी, लेकिन इस दौरान उनकी शादी एक ऐसे परिवार में हो गई जहां उनकी सास सिर्फ साड़ी ही पहनती थी। ऐसे में उन्हें भी रोजाना साड़ी पहननी पड़ती थी। शुरुआत में उन्हें साड़ी पहनने में 45 मिनट लगते थे। ये देखकर उनकी सास ने उन्हें साड़ी की जगह सूट पहनने के लिए हां कह दिया, लेकिन तब तक उन्हें साड़ी से प्यार हो गया और आज आलम यह है कि वह साड़ी से बेशुमार प्यार करती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।