New Delhi Patna Vande Bharat: दिवाली और छठ के त्यौहार में टिकट को लेकर मारामारी देखने को मिल रही है। भीड़भाड़ होने की वजह से टिकट नहीं मिल पाता है और फ्लाइट के टिकट भी काफी महगे मिलते हैं। इसको देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा नई दिल्ली और पटना के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है।
New Delhi Patna Vande Bharat: पटना से दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
छठ बिहार का एक बहुत बड़ा त्यौहार है और इस त्यौहार में बड़ी संख्या में लोग अपने गांव जाते हैं। यही वजह है की दिवाली और छठ पूजा में टिकट नहीं मिल पाता है और लोगों की परेशानी है काफी ज्यादा बढ़ने लगती है। भीड़ को देखते हुए रेलवे के द्वारा दिवाली में पटना से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया गया है।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी यह ट्रेन
यह भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है जो की 900 किलोमीटर की दूरी 11 घंटे में तय कर लेती है। नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाया जाएगा। यह ट्रेन 11 नवंबर 14 नवंबर और 16 नवंबर को चलेगी, वही पटना से दिल्ली के बीच यह ट्रेन का संचालन 12,15 और 17 नवंबर के बीच होगा।
नई दिल्ली पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में टोटल 16 कोच है जिसमें दो क्लास एसी चेयर और एग्जीक्यूटिव चेयर में बांटा गया है। नई दिल्ली पटना वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से चलकर कानपुर सेंट्रल से होते हुए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन प्रयागराज जंक्शन बक्सर आरा होते हुए पटना आएगी।
नई दिल्ली से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:35 पर चलकर 19:00 बजे शाम को पटना पहुंचेगी। भाई पटना से सुबह 7:30 बजे यह ट्रेन चलेगी और उसी शाम 19:00 शाम को यह ट्रेन पहुंच जाएगी।