Thursday, December 7, 2023

दिवाली पर बिहार सरकार ने शिक्षकों को दिया बड़ा तोहफा, टीचर्स को टैब देगी बिहार सरकार

Bihar Teacher: बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित सभी शिक्षकों को नीतीश सरकार जल्द ही दिवाली का बड़ा गिफ्ट देने वाली है। दिवाली के बाद शिक्षकों को बिहार सरकार टैब देगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा बेगूसराय और खगरिया के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि अगर उन्हें कंप्यूटर चलाने नहीं आता है तो जल्द से जल्द सीख ले।

के के पाठक ने कहा

उन्होंने यह भी कहा कि नए शिक्षकों का चरणवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी 22000 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेगूसराय के डायट में उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं शिक्षकों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी शिक्षकों की अधिक आवश्यकता है। शहरी क्षेत्र में अभी शिक्षकों का पदस्थापन नहीं किया जाएगा।

जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं करना चाहते वह नौकरी छोड़ सकते हैं। केके पाठक ने निरीक्षण के दौरान पाया कि हाई स्कूल के बच्चे हिंदी की किताब शुद्ध तरीके से नहीं पढ़ पाते हैं जिसके बाद वह काफी गुस्सा हो गए। अपर मुख्य सचिव ने गुस्से में कहा कि आप लोग सिर्फ 40000 वेतन लेते हैं लेकिन पढ़ाने के मामले में जीरो है।

 
whatsapp channel

जब बच्चे किताब खोलकर पढ़ नहीं पा रहे हैं तो आप लोग क्या शिक्षा देते हैं। शुक्रवार के दिन जेके इंटर स्कूल का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान वर्ग में पहुंच गए जहां विद्यार्थी किताब खोलकर ठीक ढंग से रीडिंग भी नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में 20 शिक्षक शिक्षिका है लेकिन पढ़ाई की गुणवत्ता एकदम ही खराब है।

ये भी पढ़ें- Manish Kashyap: मनीष कश्यप को मदुरै कोर्ट से मिली जमानत, NSA भी हटा, दिवाली से पहले मिला बड़ा तोहफा

google news

शिक्षक और शिक्षिका अगर पांच-पांच बच्चे को गोद ले लेंगे तो शिक्षा की गुणवत्ता सुधार जाएगी। अपर मुख्य सचिव के द्वारा लगभग आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया गया और इस दौरान बच्चों को फर्श पर बैठे देखकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। हेड मास्टर को उन्होंने आदेश दिया कि जल्द से जल्द बच्चों के लिए बेंच की व्यवस्था कराई जाए।

70 हजार सीटो के लिए निकली थी बहाली

आपको बता दे कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 1,20,286 पदों पर बहाली होनी है। बीपीएससी के शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पहले ही 70,000 से अधिक पदों की रिक्त किया जारी कर दी गई है। पहले चरण में 70,000 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकल गया इसमें से 1,20,000 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ। वही 10,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने अभी भी योगदान नहीं किया है और इन बची हुई सीटों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा।

Jahnvi Mishra
Jahnvi Mishrahttp://biharivoice.com
मीडिया के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। Jharkhad Kbhri न्यूज वेबसाइट से अपने करियर की शुरुआत की। कई अलग-अलग न्यूज वेबसाइट पर कंटेंट राइटर का काम किया। फिलहाल बिहार वॉइस के साथ ऑटो, स्पोर्ट्स, मनोरंजन की खबरों लिख रही हूं। मेरा उद्देश्य इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक सही और सटीक खबरें पहुंचना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles