साउथ इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ ने ना सिर्फ सिनेमा जगत के सभी रिकॉर्ड को तोड़ा था बल्कि भारत के साथ-साथ विदेश में भी खूब कमाई की थी। इस फिल्म में दिखाई देने वाले सभी किरदार लोगो की जुबान पर चढ़ गए थे। जिसके बाद आलम ये हुआ कि इन सभी कलाकारों ने अपने फीस को दोगुना बढ़ा दिया। आपको बतादें कि यह फ़िल्म दो हिस्सों में रिलीज हुई थी।
फ़िल्म के पहले पार्ट के खत्म होते ही एक किरदार जो लोगों के बीच खूब फेमस हुआ वो था कटप्पा का किरदार जिनका असली नाम सत्यराज है। भले ही सत्यराज ने अपने करियर के दौरान लगभग 200 फिल्मों में काम किया हो मगर लोगों के बीच वह कटप्पा के नाम से खूब पॉपुलर हुए। वैसे आज हम आपको कटप्पा उर्फ सत्यराज के बारे में नही बल्कि उनके बेटी दिव्या के बारे में बताने जा रहे हैं।
दिव्या ने ठुकराया ऑफर :-
आपको जानकर हैरानी होगी कि सत्यराज तो रील लाइफ हीरो हैं लेकिन उनकी बेटी दिव्या रियल लाइफ हीरो है। दिव्या ने अपने काम से ये साबित कर दिया है कि वह अपने पिता की तरह ही निडर हैं। आपको बतादें कि दिव्या पेशे से एक न्यूट्रीशियनिस्ट हैं और कुछ दवाई कंपनियां दिव्या पर जोर डाल रहीं थीं कि वो उनकी दवाईयों को लोगों को दें, लेकिन जब दिव्या ने देखा कि उन दवाइयों में कुछ ऐसी चीजें हैं जिससे लोग अंधेपन का शिकार हो सकते हैं और उनकी मौत हो सकती है तो उन्होंने उन दवाईयों को लोगों को देने से मना कर दिया।
जान से मारने की मिली थी धमकी :-
हालांकि दिव्या का ये फैसला उनके लिए काफी परेशानियों भरा था। क्योंकि उन्होंने जब फार्मा कंपनियों की बात नहीं मानी तो उनलोगों ने दिव्या पर दबाव बनाने के लिए पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल किया था।
इतना ही नही उन्हें जान से मारने की भी धमकी मिली थी लेकिन इन चीजों से दिव्या का हौसला कम नही हुआ। वह अपने फैसले से टस से मस नहीं हुईं और फिर बाद में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक लेटर लिखा जिसमें उन्होंने उनसे कुछ दवाई कंपनियों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है।
दीपिका पादुकोण के पिता का भी किरदार निभा चुके हैं कटप्पा :-
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि सत्यराज ने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव किरदारों से की थी। लेकिन बाद में उन्होंने एक्शन, ड्रामा से लेकर कॉमेडी फिल्मों तक में भी काम किया है। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फ़िल्म ‘बाहुबली’ में कटप्पा के किरदार से मिली है। साल 2015 में दिए गए अपने एक इंटरव्यू में सत्यराज ने बताया था, “24 की उम्र में लोक कथाओं पर आधारित फिल्म करने की चाहत को 60 की उम्र में राजामौली ने पूरी की है।
जब रजनीकांत 35 साल के थे, तब मैंने उनके पिता का किरदार निभाया था। उस वक्त मैं 31 का था। मैंने कभी उम्र की परवाह नहीं की। यह मेरे लिए कभी मायने नहीं रखती।” आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान की फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में भी सत्यराज ने दीपिका के पिता का किरदार निभाया था।
- माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन है बेहद हैंडसम, स्मार्टनेस में देते हैं बॉलीवुड एक्टर्स को कड़ी टक्कर - July 7, 2023
- ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर सुनीता बेबी ने हिलाया ऐसे बदन, लोगों ने बरसाए लाखों के नोट - June 12, 2023
- सलमान खान के साथ फ़िल्म Tubelight में नजर आया ये छोटा बच्चा अब हो गया है बड़ा, तस्वीरें देख फैन्स बोले-मासूमियत ने दिल जीत लिया - May 26, 2023