बिग बॉस ओटीटी का ग्रैंड फिनाले दिव्या अग्रवाल ने जीता है, जबकि निशांत भट्ट दूसरे स्थान पर रहे हैं तो वहीं शमिता शेट्टी तीसरे स्थान पर रही है, जबकि प्रतीक सहजपाल को बिग बॉस 15 में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. बिग बॉस ओटीटी को फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर द्वारा होस्ट किया जा रहा था, बता दें कि पहली बार बिग बॉस ओटीटी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आया है और पहली बार इस शो को करण जौहर के द्वारा होस्ट किया गया है, पिछले डेढ़ महीने पहले जब यह शो शुरू हुआ था, तब से अब तक यह लगातार खबरों में बना हुआ था.
टॉप फाइव में शमिता शेट्टी, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट थे शामिल थे l दिव्या अग्रवाल ने इस शो जीत लिया है, वे पहले ही दिन से काफी आक्रामक थी, जो चर्चा का विषय था। गौहर खान ने ट्वीट करके दिव्या को उनकी जीत पर बधाई भी दी है l दिव्या अग्रवाल को उनकी जीत के बाद ट्रॉफी और 25 लाख रुपए भी मिले है.
शनिवार को बिग बॉस ओटीटी का फिनाले था। रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने जैसे कलाकार भी इस मौके पर शामिल हुए थे। दोनों सितारो ने प्रतियोगियों से बातचीत भी की और गेम भी खेला। शो के शुरुआत में ही करण जौहर ने बताया था कि शो जीतनेवाले को 25 लाख रुपए का इनाम और ट्रॉफी मिलेगा, दिव्या अग्रवाल इसे जीत चुकी है.
दिव्या अग्रवाल ने अपनी इस जीत के लिए अपने फैंस को थैंक्स है। करण जौहर ने उनसे बिग बॉस के सभी फाइनलिस्ट का परिचय करवाया और उनकी जर्नी भी दिखाईl इनमें प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल और निशांत भट्ट शामिल थेl वहीं कई कलाकारों ने परफॉर्म भी किया जिसमें नेहा भसीन भी शामिल थेl
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024