ब्रेकअप के बाद दिशा पाटनी को सता रही टाइगर की याद? ऐसी तस्वीर शेयर कर कहा- आ रही है याद!

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) की खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के चर्चे हर दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते आते हैं, लेकिन बीते काफी लंबे समय से दिशा पटानी ने सोशल मीडिया (Disha Patani Instagram) से दूरी बना ली थी। बीते कुछ दिनों से दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप (Disha Patani And Tiger Shroff Breakup) की चर्चा टॉक ऑफ़ द टाउन का हॉट टॉपिक बनी हुई थी। लंबे वक्त के बाद दिशा पटानी ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर (Disha Patani Latest Photo) कर बताया है कि वह किसी को मिस कर रही हैं।

Disha Patani

टाइगर से ब्रैकअप के बाद अब दिशा को आ रही किसकी याद

दिशा पटानी एक फिटनेस फ्रीक है। इसके साथ ही उन्हें जानवरों से भी बेहद प्यार है। एक्ट्रेस के पास दो पेट डॉग हैं, जिनमें से एक का नाम बेला और दूसरे का नाम गोकू है। इसके अलावा दिशा पटानी के पास बिल्लियां भी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस दौरान दिशा पटानी ने बताया है कि वह किसी को बहुत ज्यादा मिस कर रही है।

दरअसल इन दिनों दिशा पटानी अपनी अपकमिंग फिल्मों के शूट को लेकर काफी बिजी है, जिसकी वजह से वह अपने पेट डॉग्स को टाइम नहीं दे पा रही है। ऐसे में वह उनको काफी ज्यादा मिस कर रही है। दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह अपने पेट बेला को काफी मिस कर रही है। इन तस्वीरों में दिशा पटानी अपने पेट के साथ ही मस्ती करती भी नजर आ रही है।

इस दौरान दिशा पटानी ने बेला के साथ अपनी तस्वीर के अलावा एक वीडियो को भी शेयर किया है, जिसमें वह उसके साथ मस्ती करती दिखाई दे रही है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए दिशा पटानी ने कैप्शन में लिखा- मिसिंग माय बेलू…। बता दे इससे पहले भी दिशा पटानी कई बार अपने पेट्स के साथ मस्ती करती अपनी तस्वीरों को साझा कर चुकी है। वहीं दिशा पटानी की इस लेटेस्ट तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्यार लूटा रहे हैं। अब तक इस पर ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स और कमेंट चुके हैं।

Disha Patani

इन फिल्मों में नजर आने वाली है दिशा पटानी

दिशा पटानी के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें दिशा पटानी इन दिनों अपनी कई अपकमिंग फिल्मों को लेकर बिजी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों के लिस्ट में मलंग 2 और योद्धा जैसी कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्में शामिल है। इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म एक विलन रिटर्न्स का शूट को भी कंप्लीट किया है। इस फिल्म में दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सतुरिया और अर्जुन कपूर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।