Disha Parmar And Rahul Vaidya Announce Pregnancy, Disha Parmar Pregnant: मशहूर सिंगर राहुल वैद्य और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने अपनी इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा किया है। जैसे ही दोनों ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर साझा किया, उनके करीबी लोगों और फैंस ने बधाईयें की भरमार लगा दी। बता दे इस दौरान दिशा ने कुछ तस्वीरों को साझा किया है। यह तस्वीरें सोनोग्राफी रिपोर्ट की है। साथ ही इसमें दिशा ने सोनोग्राफी का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें उनका बेबी साफ दिखाई दे रहा है।

इसी साल माता-पिता बनेंगे राहुल-दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार की इस खुशी में उनके फैंस भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। यही वजह है कि प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ रिवील होने के बाद दोनों को लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आने वाली लीड एक्ट्रेस दिशा परमार ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इस दौरान उन्होंने राहुल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह हाथ में स्लेट पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस प्लेट पर मम्मी एंड डैडी लिखा हुआ है।
इस तस्वीर में दिशा परमार का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है। तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- होने वाले मम्मी एंड डैडी और बेबी की तरफ से हेलो…!
बधाई देने वालों का लगा तांता
इस दौरान कमेंट सेक्शन में दोनों के करीबी दोस्तों ने भी दोनों को बधाइयां दी। मौनी रॉय ने दोनों को बधाई देते हुए लिखा- बधाई हो… तो वही बिग बॉस के राहुल वैद्य के करीबी दोस्त अली गोनी ने कहा- माशाल्लाह… इस दौरान वरुण सूद, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह सहित कई लोगों ने दोनों को बधाइयां दी।

बिग बॉस के घर से शुरु हुई थी लव स्टोरी
बता दे दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी। इन दिनों जहां दिशा बड़े अच्छे लगते हैं टीवी सीरियल में नजर आ रही है, तो वहीं राहुल वैद्य संगीत की दुनिया में अच्छा मुकाम हासिल कर चुके हैं। बता दे राहुल वैद्य ने अपने जन्मदिन के दिन बिग बॉस में ही दिशा परमार को प्रपोज किया था, जिसके बाद दिशा ने वैलेंटाइन डे के दिन घर में एंट्री कर राहुल के प्रपोजल का जवाब दिया था और इस तरह दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी।