Nirahua House Sale: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्हें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से लेकर विदेशों तक में उनके अभिनय और उनके गानों के चलते जाना जाता है। इसके अलावा दिनेश लाल यादव बीजेपी नेता और आजमगढ़ से सांसद भी है। राजनीति की दुनिया से लेकर अभिनय की दुनिया तक दिनेश लाल यादव निरहुआ का नाम हर दिन सुर्खियों में नजर आता है।
दिनेश लाल यादव के रहन-सहन की बात करें तो बता दे कि उनके पास मुंबई से लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर तक प्रॉपर्टी है। एक दौर में मिट्टी के घर में रहकर गुजारा करने वाले भोजपुरी के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आज आलीशान घर में रहते हैं और काफी लग्जरी लाइफ़स्टाइल जीते हैं। उनका दो मंजिला खूबसूरत घर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चाओं में है। वहीं अब इस घर से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जिसके मुताबिक यह घर बिक चुका है।
क्या बिक चुका है दिनेश लाल यादव का 2 मंजिला घर?
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का गाजीपुर वाला घर बिक गया है, जिसे लेकर एक वीडियो सामने आया है। वीडियों देख फैंस के बीच अब इस बात को जानने की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ गई है कि- क्या सच में दिनेश लाल यादव ने अपने इस आलीशान घर को बेच दिया है…? और अगर से बेच दिया है… तो किसने खरीदा है?
View this post on Instagram
ऐसे ही बता दे कि इस घर से जुड़ा जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इस घर को खरीदने की जानकारी भोजपुरी के फेमस विलन संजय पांडे देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया है कि उन्होंने इस घर को खरीद लिया है। इस दौरान उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- दोस्तों दिनेश लाल यादव निरहुआ जी और प्रवेश लाल यादव जी की यह बिल्डिंग मैंने चंद्रकांत यादव से खरीद ली है। अब यह मेरी है।
संजय पांडे के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किये है। इस दौरान प्रवेश लाल यादव ने कमेंट में एक स्माइल इमोजी शेयर किया है, जिसके जवाब में संजय पांडे ने लिखा- गलत इंसान को प्रॉपर्टी की देखभाल के लिए रखा था… जिस पर ब्रोकर बनें चंद्रकांत ने जवाब में लिखा- अपने ही आदमी को बेचा हूं… घर का माल घर में ही है।
रियल नहीं रील है ये मामला
संजय पांडे ने निरहुआ के घर के साथ बनाएं इस वीडियो को अमिताभ बच्चन की आवाज में बनाने की कोशिश की है। इसमें फिल्म दीवार का डायलॉग भी बोला गया है, जिसमें संजय पांडे और चंद्रकांत लिप्सिंग करते नजर आ रहे हैं। निरहुआ के घर के बिकने का यह मामला रियल नहीं बल्कि रील है।