‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा हास्य टीवी शो है जो पिछले ब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और दर्शक भी इस पर खूब प्यार लुटाते हैं। शो की पूरी स्टार कास्ट भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। शो मे मुख्य किरदार निभाने वाले जेठालाल और दयाबेन की जोड़ी को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार है शो मे जेठालाल की भूमिका निभानेवाले दिलीप जोशी के घर पर शादी कार्यक्रम है लेकिन खबर है कि इस शादी में दयाबेन यानी दिशा वकानी शामिल नहीं होगीं।
‘जेठालाल’ के घर आएगी बारात
रियल लाइफ में दिलीप जोशी शादी शुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्हें एक बेटा है और एक बेटी। बेटा ऋत्विक जोशी है तो वहीं बेटी का नाम नीयति जोशी हैं। खबर है कि वे अपनी बेटी की शादी करने जा रहे हैं, इस महीने ही उनकी बेटी की शादी है। कोईमोई की खबर की माने तो नीयति के होने वाले पति एक NRI हैं और दोनों इसी महीने की 11 तारीख को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे।
ऐसी हैं शादी की तैयारियां
सूत्रों की मानें तो यह शादी किसी बिग फैट वेडिंग जैसी होगी। मुंबई के सबसे महंगे वेन्यू में से एक होटल ताज मे यह शादी होगी। शादी की तैयारी में कोई कमी ना हो, इसे लेकर दिलीप जोशी हर काम को खुद से देख रहे हैं।
शादी में नहीं जाएंगी ‘दयाबेन’
सूत्र से यह भी जानकारी आई है कि दिलीप जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पूरी टीम को शादी मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। दिशा वकानी जैसे कई एक्टर्स को भी आमंत्रित किया है, जिन्होंने शो से दुरी बना ली थी। लेकिन माना जा रहा कि इस शादी में दिशा वकानी शामिल नहीं होंगी। वैसे तो दिशा वकानी और दिलीप जोशी आज भी काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन दिशा ने किसी खास कारण से किसी कारण से इस शादी में आने से मना कर दिया है। उन्होंने दिलीप जोशी की बेटी को शादी की शुभकामना और ढेर सारा प्यार दिया है। कहा जा रहा कि शादी के पहले या बाद में दिशा दिलीप जोशी के परिवार से मुलाकात करेंगी।
हाल ही में हुई थी रीटा रिपोर्टर की शादी
मालूम हो कि ‘तारक मेहता…’ की ब टीम में हाल ही में एक शादी हुई है। शो की एक्ट्रेस प्रिया आहूजा और डायरेक्टर राजव मालदा ने अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर दोबारा से शादी की थी, जिसमें टीम के कई सदस्य शामिल हुए थे और खूब मस्ती किया था।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024