मेरी बच्ची मेरी जान… अब इस दुनिया में नहीं रही, छोटी उम्र मे करीबी के निधन पर भावुक हुईं दीया मिर्जा

बॉलीवुड की फेमस अदाकारा दिया मिर्जा (Dia Mirza) के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया (Dia Mirza Instagram Post) के जरिए साझा की है। दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी भतीजी का निधन (Dia Mirza Niece Death) हो गया है। दीया मिर्जा ने इस दौरान इतना लंबा और भावुक कर देने वाला पोस्ट (Dia Mirza Emotional Post) लिखा, जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह उस शख्स के कितने करीब होंगी। हैरान करने वाली बात यह है कि उनकी भतीजी बेहद कम उम्र की थी। जैसे ही मनोरंजन जगत में यह खबर फैली सभी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए सांत्वना देना शुरू कर दिया और साथ ही मृतक की आत्मा की शांति के लिए कामना भी कर रहे हैं।

दीया मिर्जा की भतीजी की निधन

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपनी भतीजी के निधन को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है। इस दौरान उन्होंने अपनी भतीजी की बेहद खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए अपने दिल के जज्बातों को बयां किया। दीया मिर्जा के इस पोस्ट से समझा जा सकता है कि उनके परिवार पर कितना बड़ा पहाड़ टूटा है। एक्ट्रेस ने भरे दिल से अपनी भतीजी को अलविदा कहा है। दीया मिर्जा ने कहा- मेरी जान… मेरी बच्ची के निधन से पूरा परिवार सदमे में है।

भावुक कर देगा दिया मिर्जा को पोस्ट

दिया मिर्जा ने इस दौरान पोस्ट में लिखा- मेरी भतीजी… मेरी बच्ची… मेरी जान… अब इस दुनिया में नहीं रहीं… तुम जहां भी रहो तुम्हें शांति और प्यार मिले। आप हमेशा हम लोगों के दिलों में रहोगी… ओम शांति।

 दीया मिर्जा के इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस कड़ी में सुनील शेट्टी, रिद्धिमा कपूर साहनी, गौहर खान, ईशा गुप्ता, श्रेया धनवंतरी, भावना पांडे और फरहा खान सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति सांत्वना जाहिर की।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।