60 से 90 के दशक तक अपने अभिनय से लोगों के दिलो-दिमाग पर छा जाने वाले बॉलीवुड के हीमैन उर्फ धर्मेंद्र (Dharmendra) ने यह मुकाम बड़ी मुश्किलों के बाद हासिल किया है। 1955 से 56 के दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्ट्रगल करने वाले धर्मेंद्र के शुरुआती दिनों के कई किस्से दिल को झकझोर देने वाले हैं। इनमें से एक किस्सा वह भी है जब उन्हें अपने पेट को भरने के लिए कुछ ऐसा करना पड़ा था, जिसके लिए उन्हें डॉक्टरों में भी चेतावनी दे दी थी।
जब धर्मेंद्र के पास खाने के लिए जेब में नहीं थे पैसे
यह बात सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र को टैलेंट हंट के जरिए फिल्मों के लिए चुना गया था, लेकिन हंट जीतने के बाद वह फिल्म किसी कारण से नहीं बन पाई। हालात यह हो गए कि धर्मेंद्र प्रोड्यूसर के ऑफिस के बस चक्कर ही लगाते रहे। धर्मेंद्र उन दिनों कसरत के जरिए अपनी बॉडी को फिट रखा करते थे। ऐसे में कसरत के चलते उन्हें भूख लगना लाजमी था, लेकिन स्ट्रगल के दिन थे इसलिए भरपेट खाना नहीं मिल पाता था और कभी-कभी तो एकदम खाली पेट ही पूरा दिन गुजारना पड़ता था।
एक दिन धर्मेंदर कई दफ्तरों के चक्कर काटते काटते थक गए और थक कर अपने रूम में पहुंचे। ऐसे में जोरों से भूख लगी थी, लेकिन खाने के लिए नहीं रूम में कुछ था और ना ही जेब में पैसे… उन दिनों धर्मेंद्र उस रूम में अपने एक पार्टनर के साथ रहा करते थे। रूम में पाटनर का इसबगोल का पैकेट रखा हुआ था, जिसे वह अपना हाजमा ठीक करने के लिए लिया करते थे।
डॉक्टर ने दे डाली थी सलाह
तब भूख से पागल हो रहे धर्मेंद्र को कुछ नहीं सूझा और उन्होंने इसबगोल का पूरा पैकेट पानी में खोल लिया और पूरा पानी पी गए। इसके बाद उनके साथ जो हुआ उसने उन्हें परेशान कर दिया। पेट में जोरों से दर्द के मरोड़े उठने लगे। एक के बाद एक दस्त भी हो गए। हालत इतनी खराब हो गई थी कि डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। तब डॉक्टर ने पूछा कि- क्या खाया है… धर्मेंद्र ने डॉक्टर को पूरा वाक्य बताया, तो डॉक्टर ने हंसते हुए कहा इन्हें दवाई कि नहीं खाने की जरूरत है… इन्हेंं खाना खिलाइए।
इस प्रोड्यूसर के चलती खुली थी धर्मेंद्र की किस्मत
धर्मेंद्र के ऐसे हालातों के दिनों में उन्हें प्रोड्यूसर हिंगोरानी ने अपनी फिल्म में पहला ब्रेक दिया। इसके बाद धीरे-धीरे धर्मेंद्र के करियर की पटरी वापस ट्रैक पर आ गई और धर्मेंद्र पहले फिल्म इंडस्ट्री के स्टार फिर सुपरस्टार और फिर हीमैन बन गए। धर्मेंद्र आज भी कहते हैं कि वह प्रोड्यूसर हिंगोरानी का एहसान कभी नहीं भूल सकते। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो, लेकिन कभी भी उन्होंने हिंगोरानी की फिल्म को ना नहीं कहा है और ना ही कभी उनकी किसी फिल्म में काम करने लिए ज्यादा बड़ी फीस वसूली है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024