Dharmendra Slapped Govinda: गोविंदा बॉलीवुड इंडस्ट्री के 90 के दशक के सुपरहिट एक्टरों में से एक है। गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी थी। बड़े पर्दे पर जहां एक के बाद एक गोविंदा की फिल्में हिट हो रही थी, तो वही इस दौरान उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के किस्से भी लगातार चर्चाओं में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन दिनों गोविंदा अक्सर अपने अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते खबरों के गलियारों में छाए नजर आते थे। इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें अपने इस तरह के बर्ताव के लिए धर्मेंद्र का जोरदार चांटा भी खाना पड़ा था। इसके पीछे की वजह हेमा मालिनी थी।

जब धर्मेंद्र ने गोविंदा को जड़ा जोरदार थप्पड़
यह किस्सा साल 1990 का है, इस दौरान फिल्म आवारगी रिलीज हुई थी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान महेश भट्ट और हेमा मालिनी संभाल रहे थे। हेमा ने पहले इस फिल्म के लिए गोविंदा को साइन किया था। बाद में कहानी थोड़ी बदल गई और इसमें दो हीरो को कास्ट किया गया, जिसमें हेमा मालिनी ने गोविंदा के साथ अनिल कपूर को लिया।

इसके बाद जब अनिल कपूर के फिल्म में शामिल होने की खबर आई, तो गोविंदा ने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला कर लिया। इस दौरान गोविंदा ने हेमा मालिनी को डेट्स का बहाना देकर यह कहा कि- वह यह फिल्म नहीं कर पाएंगे। महेश भट्ट और हेमा मालिनी ने इस दौरान गोविंदा को बहुत मनाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। ऐसे में परेशान हिमानी यह पूरी कहानी धर्मेंद्र को सुना दी।

पत्नी की परेशानी को देखते हुए धर्मेंद्र ने एक दिन गोविंदा को अपने घर बुलाया। धर्मेंद्र ने भी गोविंदा को समझाने की कोशिश की, जिसके बाद वह फिल्म करने के लिए मान गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान धर्मेंद्र ने गोविंदा को थप्पड़ तक जड़ दिया था, तब जाकर कहीं वह इस फिल्म के लिए माने थे। हालांकि इस बात का खुलासा कभी ना गोविंदा ने किया ना धर्मेंद्र या हेमा की ओर से सार्वजनिक रूप से यह बात कभी खुलकर सामने नहीं आई। वहीं 90 के दशक में रिलीज हुई गोविंदा और अनिल की फिल्म आवारगी सुपरहिट साबित हुई।