सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया। लता मंगेशकर के निधन (Lata Mangeshkar Dies) के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर तमाम जगत में मातम पसर गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां लता मंगेशकर के अंतिम सफर (Lata Mangeshkar Last Rites) में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंची। हालांकि लता मंगेशकर जी के इस अंतिम सफर में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कहीं भी नजर नहीं आए। लता मंगेशकर के निधन ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को पूरी तरह से तोड़ दिया था। इस खबर को सुनकर वह शौक में थे। उन्हें खबर पर जरा भी यकीन नहीं हो रहा था।
लता दीदी के अतिंम सफर पर नहीं जा पाएं धर्मेंद्र
लता मंगेशकर के निधन ने हर किसी को गमगीन कर दिया था। हर किसी की आंखें यह खबर सुनने के बाद नम थी। सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देता और श्रद्धांजलि अर्पित करता नजर आया। इस दौरान यह खबर सुनने के बाद लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में जाने के लिए तीन बार तैयार होकर भी धर्मेंद्र खुद को वहां नहीं ले जा पाए।
86 साल के धर्मेंद्र ने लता जी के निधन पर बातचीत करते हुए बताया- बहुत अनकंफरटेबल और असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार पर जाने के लिए एक नहीं बल्कि 3 बार तैयार हुआ, लेकिन हर बार मैंने खुद को पीछे खींत लिया। मैं उन्हें हम सब को छोड़ कर जाते हुए नहीं देखना चाहता था। लता मंगेशकर के निधन की खबर सुनने के बाद मैं बहुत असहज महसूस कर रहा था।
धर्मेंद्र को आईं लता ‘दीदी’ की याद
इतना ही नहीं धर्मेंद्र ने आगे यह भी कहा कि- मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि वह कभी-कभी मुझे गिफ्ट भी भेजती थी। वह मुझे बहुत प्रेरित करती थी और मुझसे कहती थी कि मजबूत रहो… मुझे याद है कि मैंने एक बार टि्वटर पर उदास पोस्ट लिखा था। इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? उन्होंने मुझे खुश करने के लिए 30 मिनट तक मुझसे बात भी की।
इस दौरान धर्मेंद्र ने एक वाक्य का भी जिक्र किया। धर्मेंद्र ने कहा- मैं आपको एक और घटना के बारे में बताता हूं, जिससे यह पता चलता है कि वह मुझे कितना पसंद करती थी। एक अवॉर्ड फंक्शन में उन्हें याद आया कि जब मैं उनसे पहली बार मिला था, तब मैंने बेज कलर की शर्ट पहनी थी…मैं हैरान रह गया…ऐसी मेमोरी!!
बता दे बॉलीवुड एजेंट धर्मेंद्र ने ट्विटर के जरिए लता दीदी को याद करते हुए उनकी एक पुरानी तस्वीर को भी शेयर कर कैप्शन में लिखा- पूरी दुनिया उदास है…यकीन नहीं हो रहा कि आप छोड़कर चली गई है। ईश्वर से आपकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।