Karan Deol And Drisha Roy Wedding: देओल परिवार में इस समय करण देवल और दृषा रॉय की शादी का जश्न जोरों शोरों से चल रहा है। परिवार के सभी लोग करण देवल की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है। हालांकि बता दें कि सनी देओल के लाडले करण की शादी के फंक्शन में उनके दादा धर्मेंद्र ही शामिल नहीं हो पाएंगे। धर्मेंद्र अपने पोते करण की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करण और दृषा की शादी धर्मेंद्र के बंगलों से होगी। इसके लिए धर्मेंद्र के घर को दुल्हन की तरह सजाया भी जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद धर्मेंद्र पोते की शादी के किसी भी प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड नहीं करेंगे।
शुरू हुआ करण-दृषा की शादी का जश्न
बता दे करण देवल की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बीती रात देओल परिवार ने बेटी की शादी के लिए एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसके तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। करण की शादी को लेकर उनके दादा बॉलीवुड ‘हीमैन’ धर्मेंद्र भी बेहद खुश हैं। धर्मेंद्र का कहना है कि लंबे समय से उनके घर में कोई शादी नहीं हुई है, इसलिए वह शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है।
क्यों नहीं शमिल होंगे धर्मेंद्र?
हाल ही में एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान धर्मेंद्र ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उनके पोते की शादी 18 जून को होगी। वही शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए हैं, लेकिन धर्मेंद्र इनमें से किसी में भी शामिल नहीं होंगे। धर्मेंद्र सिर्फ 18 जून को पोते की शादी के फंक्शन का हिस्सा बनेंगे। इससे पहले वह हल्दी-मेहंदी समेत किसी भी प्री वेडिंग फंक्शन में नजर नहीं आएंगे।
दरअसल धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनके बच्चे दिल खोलकर जश्न मनाए और हर पल इंजॉय करें। ऐसे में उन्हें लगता है कि अगर वह वहां मौजूद रहेंगे तो बच्चे लिहाज में खुल कर जश्न नहीं बना सकेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बच्चों को इंजॉय करने दीजिए, अगर मैं उनके आसपास रहूंगा तो वह लोग संकोच करेंगे। मैं नहीं चाहता इस खुशी के मौके पर वह किसी भी मूवमेंट को इंजॉय करने से चूके।
धर्मेंद्र अपने पोते करण देओल की शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड है। शादी की तैयारियां जोरों से चल रही है। धर्मेंद्र के घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दरअसल करण और दृषा की शादी इसी घर से होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल ने अपने बेटे करण की शादी को काफी शाही अंदाज में प्लान किया है। ऐसे में फैंस भी शादी की तस्वीरों और वीडियो को देखने के लिए बेताब है।