Dharmendra And Hema Malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को बॉलीवुड इंडस्ट्री की आईकॉनिक जोड़ी कहा जाता है। एक बॉलीवुड का ‘हीमैन’ है और दूसरी बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’… ऐसे में इस कपल की प्रेम कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है। दोनों की प्रेम कहानी में कई उतार-चढ़ाव आए कई लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ा, लेकिन कभी भी धर्मेंद्र और हेमा ने एक-दूसरे का हाथ नहीं छोड़ा। धर्मेंद्र हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादी की थी। बता दे जब धर्मेंद्र ने हेमा से शादी की उस समय वह पहले से शादीशुदा थे। इतना ही नहीं वह 4 बच्चों के पिता भी थे। ऐसे में धर्मेंद्र की शादी उनके घर में बड़े हंगामे की वजह बनी।
शादीशुदा धर्मेंद्र से की की हेमा मालिनी शादी
शादीशुदा धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी प्रकाश कौर और 4 बच्चों के होते हुए भी हेमा मालिनी से चुपके से दूसरी शादी कर ली। इस शादी ने धर्मेंद्र के घरेलू जीवन में जबरदस्त कलह मचाया। पहली पत्नी प्रकाश कौर को धर्मेंद्र के इस धोखे से गहरा झटका लगा था। कहा जाता कि प्रकाश कौर को इस शादी को कुबूल करने में काफी लंबा समय लगा था। यह बात बेहद हैरान करने वाली है कि धर्मेंद्र और हेमा की शादी को 42 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कभी भी हेमा मालिनी और प्रकाश कौर को आमने-सामने नहीं देखा गया। इन 42 सालों में दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई।
इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने अपनी किताब ‘हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में किया है। इस दौरान हेमा मालिनी ने बताया है कि वह किसी को डिस्टर्ब करना नहीं चाहती, इसलिए उन्होंने कभी भी धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से मिलना ठीक नहीं समझा। अपनी इस किताब में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की जमकर तारीफ की है और कहा है कि धर्मेंद्र जी ने मेरे और मेरी बच्चियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। उन्होंने हर फर्ज खासकर अपने पिता के फर्ज को बखूबी निभाया है।
अच्छे पति नहीं, पर अच्छे पिता है धर्मेंद्र
वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने अपने एक इंटरव्यू में हेमा धर्मेंद्र की शादी को लेकर कहा था कि कोई और एक्टर होता तो वह भी उनकी जगह हेमा को तवज्जो देता, क्योंकि वह है ही इतनी ज्यादा खूबसूरत… इसलिए केवल उनकी पति को वुमनाइजर बताना गलत होगा। इंडस्ट्री के बाकी मेल एक्टर्स भी शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर करते हैं। प्रकाश कौर ने कहा कि- धर्मेंद्र भले ही एक अच्छे पति साबित ना हुए हो, लेकिन वह हमेशा एक अच्छे पिता रहे हैं।