धर्मेंद्र फैमिली- 2 बीवियां, 6 बच्चों संग 12 नाती-पोते, कोई है स्टार तो कोई कर रहा स्ट्रगल

Dharmendra Family: धर्मेंद्र को बॉलीवुड इंडस्ट्री का हीमैन कहा जाता है। धर्मेंद्र 88 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी। ऐसे में लगभग 6 दशक से धर्मेंद्र इंडस्ट्री में अपने दमदार अभिनय के जरिये लोगों के दिलों दिमाग पर छाए हुए हैं। धर्मेंद्र का फिल्मी करियर जितना दिलचस्प रहा है, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी खबरों के गलियारों में सुर्खियां बटोरती नजर आई है। ऐसे में आइए हम आपको धर्मेंद्र के परिवार में शामिल उनकी दो बीवियों, 6 बच्चों के साथ-साथ पूरे नाती-पोतों की लिस्ट की दिखाते हैं और बताते हैं कि कौन क्या कर रहा है।

Dharmendra And prakash kaur kids

19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से की थी पहली शादी

बॉलीवुड के हीमैन उर्फ धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के फगवाड़ा शहर में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था। धर्मेंद्र ने दो शादियां की है। उनकी पहली शादी साल 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी। पहली शादी के दौरान धर्मेंद्र की उम्र 19 साल के थे। बता दे धर्मेंद्र और प्रकाश के 4 बच्चे हैं, जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता है।

Dharmendra And prakash kaur kids

ड्रीम गर्ल हेमा से की थी धर्मेन्द्र ने दूसरी शादी

इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी 2 मई 1980 को बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से की थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनमें से एक का नाम ईशा देओल और दूसरा का नाम अहाना देओल है। इस लिहाज से धर्मेंद्र के कुल 6 बच्चे हैं। 4 बच्चे प्रकाश कौर से और 2 बच्चे हेमा मालिनी से है।

क्या करते हैं धर्मेंद्र के बच्चे

धर्मेंद्र के सभी बच्चों में सबसे बड़े सनी देओल सनी देओल है, जिनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को लुधियाना में हुआ था। सनी देओल की पत्नी का नाम पूजा देवल है, जो लाइमलाइट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है। सनी देओल और पूजा देओल के दो बेटे हैं। करण और राजवीर। करण देओल ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।

Dharmendra And prakash kaur kids

बात धर्मेंद्र की बेटियों की करें तो बता दें कि पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां अजेता और विजेता है। धर्मेंद्र की यह दोनों बेटियां अपनी मां प्रकाश कौर की तरह ही लाइम लाइट की दुनिया से दूर रहना पसंद करती हैं। दोनों बहने फैमिली फंक्शन में भी कैमरे के सामने नहीं आती। बता दे धर्मेंद्र की दोनों बेटियां कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं और वहीं पर अपने परिवार के साथ सेटल है।

बेटी के नाम पर है धर्मेन्द्र का प्रोडक्शन हाउस

हाल ही में धर्मेंद्र की छोटी बेटी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था, जब धर्मेंद्र ने विजेता के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस खोला था। इस प्रोडक्शन हाउस का नाम विजेता प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड रखा गया था। विजेता की शादी से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह भी अपनी बहन की तरह ही भारत छोड़ कर अमेरिका शिफ्ट हो गई है और वहीं पर अपने परिवार के साथ रहती है।

Dharmendra And Hema kids

क्या करती है धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां

बात हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटियों की करें तो बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी का जन्म 2 अक्टूबर 1982 को हुआ था। ईशा ने साल 2002 में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालाकि ईशा का बॉलीवुड करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। ईशा ने मुंबई के एक मशहूर कारोबारी भारत तख्तानी से 29 जुलाई 2012 को शादी कर ली थी।

वहीं हेमा की दूसरी बेटी का जन्म 28 जुलाई 1985 को हुआ था। अहाना इंडस्ट्री की एक मशहूर डांसर रह चुकी है। इसके अलावा वह ओडिशा नृत्यांगना भी है। आहाना ने साल 2014 में बिजनेसमैन वैभव कुमार से शादी की थी और आज वह अपने परिवार में खासा व्यस्त रहती है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।