धनुष का इस साउथ एक्ट्रेस के साथ अफेयर की चर्चे, कहीं शादी टूटने के वजह वो तो नहीं !

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) ने बीते सोमवार को अपनी शादी के 18 साल बाद ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajnikant) से अपने तलाक लेकर हर किसी को हैरान (Dhanush and Aishwarya Rajnikant got divorce) कर दिया है। हर जगह लोग बस इसी को लेकर बात कर रहे हैं। शादी के इतने लंबे समय के बाद यू अचानक से तलाक लेना लोगों के लिए किसी झटके से कम नही है। हालांकि धनुष और ऐश्वर्या के बीच के रिश्ते में आई तकरार इससे पहले भी एक दफा काफी सुर्खियों में थी। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताते है की आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके कारण दोनों के रिश्ते में खट्टास आने की चर्चा थी।

Aishwarya rajnikant and dhanush

श्रुति हासन के साथ उड़ी थी धनुष के अफेयर की खबरें :-

ऐश्वर्या और धनुष के रिश्ते के बीच आने वाली दरार की वजह और कोई नही बल्कि ऐश्वर्या की चाइल्डहुड फ्रेंड और कमल हासन (Kamal Haasan) की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) थी। जी हां, दरअसल खबर थी कि ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित फिल्म ‘3’ के दौरान धनुष और श्रुति हासन के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई (Shruti Haasan and Dhanush affair) थी। इतना ही नही खबर ये भी थी कि धनुष और ऐश्वर्या की शादी टूटने के कगार पर है। इन खबरों ने उस वक़्त इतनी सुर्खियां बटोरी थी कि आखिर में श्रुति हासन को इसमें दखल देना पड़ा था। फ़िल्मफ़ेअर को दिए गए एक इंटरव्यू में इन बातों को महज एक अफवाह बताते हुए श्रुति हासन ने कहा था कि वह हर किसी को सफाई देती नही फिरेंगी।

Shruti haasan and dhanush

श्रुति हासन ने सामने आकर दी थी सफाई :-

धनुष के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए श्रुति ने अपने इंटरव्यू में कहा था, “इस इंडस्ट्री में धनुष मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। उन्होंने हमेशा मेरे काम में मेरी मदद की है। लोग चाहे कुछ भी बकवास करे मैं अपनी दोस्ती को कम नही होने दे सकती हूं। लोग क्या कहते हैं इसकी मैंने कभी भी परवाह नही की है।” श्रुति ने आगे कहा था कि फ़िल्म 3 में धनुष ने उन्हें लीड रोल प्ले करने के लिए बेहद प्रोत्साहित किया था।

Shruti haasan and dhanush

एक्ट्रेस ने बताया था, “मुझे पता है कि हज़ार अफवाह है। लेकिन ये मेरे लिए किसी शख्स के साथ एक खास रिश्ता है। धनुष मेरे खास दोस्त हैं क्योंकि किसी को भी नही लगा था कि फ़िल्म 3 में मैं वो पार्ट कर पाऊंगी। लेकिन धनुष मेरे साथ खड़े रहे और कहा कि मैं कर सकती हूं। मैं उनकी कर्जदार हूँ और हमारा अच्छा रिश्ता है। हमारे बीच बात करने को बहुत कुछ रहता है।”

Shruti haasan and rajnikant

ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी बताया था इन खबरों को अफवाह :-

वैसे श्रुति हासन के बाद धनुष की पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी इन खबरों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि ये खबरें बिना किसी आधार के है और सिर्फ झूट है। बतादें कि फ़िल्म 3 ऐश्वर्या की डेब्यू फिल्म थी। इसने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी बल्कि तीन फ़िल्मफ़ेअर पुरष्कार भी जीते थे। इतना ही नही इस फ़िल्म का गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ ने भी लोगों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थी और इस गाने को धनुष ने अपनी आवाज दी थी। बात करें ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष की लव स्टोरी की तो दोनों के बीच प्यार की शुरुवात उनके पहली मुलाकात के दौरान हुई थी।

Aishwarya rajnikant and dhanush

ऐसे हुई थी धनुष और ऐश्वर्या के बीच प्यार की शुरुवात :-

जी हां, अपने एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया था कि वह अपने पूरे परिवार के साथ फ़िल्म ‘कोंधन कॉन्डें’ की फर्स्ट शो देखने थिएटर गए हुए थे जहां फ़िल्म के खत्म होने के बाद सिनेमा हॉल के ऑनर ने उन्हें रजनीकांत की बेटियों से मिलवाया था। फिर उसके दूसरे दिन ऐश्वर्या ने धनुष को फूलों का गुलदस्ता भिजवाया था जिसके साथ एक नोट भी था और उसमें लिखा था ‘गुड वर्क कीप इन टच’। धनुष ने आगे बताया था कि ऐश्वर्या की उस बात को उन्होंने बेहद सीरियसली ले लिया था।

Aishwarya rajnikant and dhanush

मालूम हो कि कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2004 में धनुष औए ऐश्वर्या ने एक दूसरे से शादी की थी। फिर शादी के दो साल बाद ऐश्वर्या ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया जिनका नाम यात्रा (Yatra) है और इसके चार बाद साल 2010 में धनुष के दूसरे बेटे लिंगा (Linga) ने जन्म लिया। हालांकि अब जब दोनों के रास्ते शादी के 18 साल बाद अलग हो गए है, तो ऐसे में देखना होगा कि दोनों अपनी दोस्ती बरकरार रखते हैं या नही।