बधाई हो! ‘देवों के देव महादेव’ के शिव बने पिता, बेटी की पहली तस्वीर साझा कर फैंस को दी खुशखबरी

Mohit Raina Daughter Photos: देवों के देव महादेव (Devo ke Dev Mahadev) में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले मोहित रैना ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया (Mahit Raina Instagram) के जरिए एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। मोहित रैना ने बताया है कि वह पिता बन गए हैं और उनके घर में नन्ही परी का जन्म हुआ है। इस जानकारी को साझा करते हुए मोहित रैना ने एक बेहद खूबसूरत पोस्ट भी साझा किया है। साथ ही उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक (Mohit Raina And Aditi Sharma Daughter First Look) भी साइंस को दिखाई है।

Mohit Raina And Aditi Sharma

माता-पिता बनें मोहित रैना और आदिति

मोहित रैना ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी बेबी गर्ल की तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया है और बताया है कि उनके घर में नन्ही परी आई है। मोहित रैना और उनकी पत्नी आदिति शर्मा हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने है और दोनों बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

इस दौरान मोहित रैना ने अपनी तस्वीर में अपनी बेटी का हाथ थामें एक तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर के साथ मोहित रैना ने कैप्शन में लिखा- …और इस तरह हम लोग तीन हो गए, इस दुनिया में तुम्हारा स्वागत है बेबी गर्ल…। मोहित रैना के इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की भरमार लग गई है। हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है।

Mohit Raina And Aditi Sharma

शादी के एक साल बाद बनें पिता

बता दे मोहित रैना ने आदित्य शर्मा से 1 जनवरी 2022 को काफी सीक्रेट तरीके से वेडिंग की थी। इस शादी का खुलासा दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद हुआ था। शादी की तस्वीरों को देख सभी फैंस चौक गए थे। हालांकि बाद में सभी ने दोनों को बधाइयां देते हुए उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी थी। वहीं शादी के 1 साल बाद मोहित रैना अब एक बेटी के पिता भी बन गए हैं।

Kavita Tiwari