रियल लाइफ मे महादेव को मिली पार्वती! मोहित रैना ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई सीक्रेट शादी

टेलीविजन की दुनिया के महादेव यानी फेमस एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) फाइनली शादी के बंधन में बन चुके हैं। उन्हें अपनी रियल लाइफ की पार्वती मिल गई हैं और हाल फिलहाल उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर टॉप टेन का हिस्सा बनी हुई है। देवों के देव महादेव यानी मोहित रैना की सिक्रेट शादी (Mahit Raina Wedding) ने फैंस को साल 2022 का पहला झटका दिया है।

Mohit raina And Aditi sharma
Image Credit- Social Media

शादी के बंधन में बंधे मोहित-अदिति

1 जनवरी 2022 को मोहित रैना ने अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड आदिति शर्मा (Mohit raina And Aditi sharma) संग सात फेरे लेकर फैंस को चौंका दिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया(Mohit raina And Aditi sharma Wedding Photos) पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस मोहित रैना को नए जीवन की बधाई दे रहे हैं। दूल्हा-दुल्हन के रूप में मोहित रैना और आदित्य शर्मा काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

Mohit raina And Aditi sharma
Image Credit- Social Media

बात मोहित रैना और उनकी पत्नी आदित्य शर्मा (Mohit raina And Aditi sharma Wedding Outfit) के आउटफिट की करें, तो बता दें इस दौरान मोहित रैना ने वाइट कलर की शेरवानी कैरी की है, जिसमें वह काफी जच रहे हैं। वही दुल्हन बनी आदित्य शर्मा ने पेस्टल कलर का लहंगा पहना है। मेहंदी से हाथ में लाल छुड़ा, कलीरे, मांग टीका, नेकलेस, नथ उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Mohit raina And Aditi sharma
Image Credit- Social Media

मोहित के कैप्शन ने लुटा दिल

आदित्य शर्मा और मोहित रैना की खूबसूरती उनके फैंस का दिल जीत रही है। वही इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मोहित रैना ने कैप्शन में लिखा- प्यार किसी बाधा को नहीं जानता, यह सीमाओं को पार कर लेता है… बाढ़ से छलांग लगाता है, दीवारों को पार कर पूरी आशाओं के साथ अपनी नई मंजिल पर पहुंच जाता है। आशा और आशीर्वाद के साथ अब हम दो नहीं बल्कि एक है, इसने सफर के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहिए… आदित्य और मोहित।

Mohit raina And Aditi sharma
Image Credit- Social Media

मोहित रैना के कैप्शन ने उनके फैंस का दिल लूट लिया है। फैंस दोनों को जमकर शादी की बधाइयां देते हुए नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं कई लोगों ने कमेंट में दोनों की जोड़ी को शिव पार्वती का टाइटल ही दिया है, तो किसी ने लिखा- फाइनली शिव को अपनी पार्वती मिल ही गई।