फिल्म ‘देवदास’ में पारो के लायी गयी थी 600 साड़ियाँ, 42 जनरेटर और 2200 लाइट थे लगे हुए

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्मों में अपनी अनोखी कहानी और सेट की भव्यता के लिए जाने जाते हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्मों ने हमेशा ने ही अपने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। फिर चाहे वो फ़िल्म का सेट हो या फिर कलाकारों के कपड़े, भंसाली हर चीज अपने सितारों और उनके किरदारों को ध्यान में रखकर चुनते हैं। उन्ही भव्य फिल्मों में से आज उनकी एक फ़िल्म ने पर्दे पर अपने 19 साल पूरे किए हैं जिसका नाम “देवदास” है। इस फ़िल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, माधुरी दीक्षित समेत कई ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपने जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। ऐसे में फ़िल्म के 19 साल पूरे होने पर फ़िल्म से जुड़े सितारों ने फिर से उन यादगार पलों को याद किया है।

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

यह फ़िल्म ना सिर्फ संजय लीला भंसाली के लिए बल्कि शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे महत्वपूर्ण फ़िल्म मानी जाती है। इस फ़िल्म को परफेक्ट बनाने के लिए डायरेक्टर ने कड़ी मेहनत के साथ मोटी रकम भी लगाई थी जिसका परिणाम ये रहा कि उस दौर की सबसे महंगी फ़िल्म के रूप में देवदास सबके सामने आई।

शाहरुख़ खान ने किया इमोशनल पोस्ट :-

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

इस मूवी ने रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर धमाल मचा दिया था। अब जब इस फ़िल्म ने अपने 19 साल पूरे कर लिए है तो इस खास मौके पर शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से एक पोस्ट साझा कर अपने गुजरे सालों को याद किया है। शाहरुख ने अपने फैन्स के संग तीन तस्वीर शेयर की जिसके पहले फोटो में वह माधुरी और संजय लीला भंसाली नज़र आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में शाहरुख और एश्वर्या वहीं तीसरी तस्वीर में जैकी श्रॉफ और किंग खान नजर आ रहे हैं।

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

किंग खान ने इस तस्वीर को साझा कर कैप्शन में लिखा कि सारी देर रात….सुबह की सुबह…. कठिन गति और समस्याएं। माधूरी की वजह से ठीक काम किया। तेजस्वी एश्वर्या, हमेशा हंसमुख  दादा, जीवन से भरपूर किरण खेर और पूरी टीम इसे कुशल और धैर्यवान संजय लीला भंसाली के तहत नारे लगाती है। बस मसला….धोती गिरती रही….!! सभी के प्यार के लिए थैंक्स।

गानों के म्यूजिक को पूरा होने में लगे थे 2 साल :-

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि इस फ़िल्म के माध्यम से संजय लीला भंसाली ने बॉलीवुड में गायिका श्रेया घोसाल को इंट्रोड्यूस किया था। इस फ़िल्म के गाने इतने हिट रहे कि आज भी उन गानों को लोगों के द्वारा सुना जाता है। इतना ही नही उन गानों की खासियत ये भी है की यंग जनरेशन भी इन्हें सुनना पसंद करती है।

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

आपको बतादें की इस फ़िल्म के गानों का म्यूजिक इस्माइल दरबार ने लगभग 2 साल का लंबा वक्त लेकर तैयार किया था। यही नही इस फ़िल्म के हर गानों की रिकॉर्डिंग करीब 10 दिनों में होती थी और फिर इसके बाद उन्हे 8-9 बार मिक्स किया जाता था।

पारों के लुक के लिए करीब 600 साड़ियों की हुई थी खरीदारी :-

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

वही अगर बात करें फ़िल्म में किरदारों द्वारा पहने गए कॉस्ट्यूम की तो आपको बता दें की देवदास की पारो यानी कि ऐश्वर्या राय के लुक को खास बनाने के लिए संजय लीला भंसाली ने खासा मेहनत की थी।

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

डिजाइनर नीता लुल्ला के साथ मिलकर उन्होंने कोलकाता के चक्कर काटे थे और लगभग 600 साड़ियां खरीदी थी जिसे मिक्स एंड मैच करके ऐश्वर्या काअलग अलग लुक तैयार किया गया था।ऐश्वर्या ने इस फ़िल्म में ऐसी कई साड़ियां पहनी हैं जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की थी।

अपने दौर की सबसे महँगी फिल्म थी “देवदास” :-

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

यह फ़िल्म हर एक मामले में बाकी फिल्मों से अलग थी। फिर चाहे बात कॉस्ट्यूम की हो या फिर फ़िल्म के बजट की। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस दौर में यह फ़िल्म हिंदी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म थी। लगभग 50 करोड़ के बड़े बजट के साथ इस फ़िल्म को तैयार किया गया था। हालांकि फिल्म के बजट को लेकर काफी बखेड़ा भी हुआ था। ये इतना बड़ा बजट था कि फिल्म के प्रोड्यूसर भरत शाह को साल 2001 में गिरफ्तार कर लिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि एक जांच में ये बात सामने आई थी कि उनकी एक फिल्म को अंडरवर्ल्ड से फाइनेंस किया गया है। हालांकि तब देवदास ने बड़े पर्दे पर दस्तक नही दी थी।

फिल्म में 2200 लाइटों का हुआ था इस्तेमाल :-

"देवदास" को हुए 19 साल पुरे, फिल्म में 600 साड़ियों  के साथ 2200 लाइटों का किया गया था इस्तेमाल

इसके अलावा आपको बता दें कि इस फ़िल्म के सेट पर लगभग 42 जनरेटर का इस्तेमाल किया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि फ़िल्म में कई अलग अलग लाइट्स का यूज़ किया गया था जिसके लिए हाई पावर की जरूरत थी। सिनेमेटोग्राफर बिनोद प्राधन ने शानदार विजुअल्स के लिए 2500 लाइटों का इस्तेमाल किया था जिसके लिए 700 लाइटमैन ने काम किया था।

Leave a Comment