शादीशुदा के बावजूद सोनाली बेन्द्रे को चाहने लगे थे राज ठाकरे, फिर ताऊ के कारण हटना पड़ा पीछे

राज ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा चेहरा है। इनका जन्म बाल ठाकरे के छोटे भाई श्रीकांत ठाकरे के घर 14 जून 1968 को हुआ था। राज ठाकरे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ हैं उनकी उम्र 53 साल हो गई है। राज ठाकरे हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं चाहे वह उत्तर भारतीय का मामला हो या फिर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्री का उनके साथ अफेयर। शादीशुदा होने के बावजूद भी राज ठाकरे सोनाली से शादी करना चाहते थे। इस वजह से राज ठाकरे और सोनाली की शादी के खिलाफ थे बाल ठाकरे।

जब इस बात की भनक शिवसेना के प्रमुख बाल ठाकरे को लगी तो उन्होंने इस शादी से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शादीशुदा होते हुए भी अगर राज ठाकरे सोनाली के साथ शादी करते हैं तो इससे परिवार और पार्टी दोनों की इमेज खराब होगी और यह भविष्य के लिए भी ठीक नहीं रहेगा।

राज ठाकरे ने बाल ठाकरे की बात मान ली उन्हें लगता था कि बाल ठाकरे के बाद पार्टी की कमान उन्हें ही मिलेगी क्योंकि राज ठाकरे को बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी माना जाता था। ऐसे में उन्होंने बाल ठाकरे के फैसले के खिलाफ जाना उचित नहीं समझा और राजनीति के लिए अपनी मोहब्बत कुर्बान कर दी। हालांकि बाद में शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे को मिली इसके बाद राज ठाकरे ने अपनी एक अलग पार्टी बना ली।

इससे हुई राज ठाकरे की शादी

राज ठाकरे ने फिल्मों के फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर डायरेक्टर रहे मोहन वाघ की बेटी शर्मिला से शादी कर ली। इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम अमित और उर्वशी है। शर्मिला अक्सर ही पति के साथ कई मौकों पर नजर आती है। शर्मिला और राज ठाकरे की पहली मुलाकात का किस्सा भी दिलचस्प है। दरअसल राज ठाकरे की मां बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थी उसी दौरान उन्हें देखने के लिए शर्मिला गई हुई थी शर्मिला को देखते ही राज ठाकरे की मां ने उन्हें अपना बहू मान लिया और उनसे पूछा कि क्या वह खाना बना लेती है। राज ठाकरे की सहमति के बाद कुछ ही महीनों में इन दोनों की शादी हो गई।

शर्मिला हमेशा अपने पति और परिवार के साथ खड़ी रहती है। शर्मिला सुबह मुंबई के शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाती है। शर्मिला अक्सर मुंबई में सामाजिक सरोकार से जुड़े इवेंट्स में भी हिस्सा लेती रहती है। वो राजनीति के अलावा सोशल वर्क में भी काफी एक्टिव है। वही शर्मिला अपने घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखती है।

इसलिए नाम बदले थे राज ठाकरे

राज ठाकरे के पिता एक म्यूजिक डायरेक्टर थे इसलिए उन्होंने अपने बेटे का नाम स्वराज रखा था। हालांकि राज ठाकरे को बाल ठाकरे की तरह कार्टून बनाने में बहुत दिलचस्पी थी। एक बार बाल ठाकरे ने राज से कहा कि कार्टूनिस्ट बनने से पहले मैंने अपना नाम बाला साहब ठाकरे से बाल ठाकरे कर लिया था वैसे ही तुम भी स्वराज की जगह अपना नाम राज ठाकरे रख सकते हो।शिवसेना से अलग होने के बाद राज ठाकरे ने अपनी खुद की पार्टी बना ली हालांकि उनकी पार्टी ने कई विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन अभी तक उनकी पार्टी को दमदार सफलता हासिल नहीं हुई हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment