बॉलीवुड के पावर क्यूट कपल के तौर पर मशहूर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone and Ranveer singh) की जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है। साल 2018 में दोनों इटली में शादी के बंधन (Deepika Padukone and Ranveer singh Wedding) में बंधे थे। वहीं पहली बार जब पति-पत्नी के तौर पर यह कपल मीडिया के कैमरे के सामने आया, तो हर किसी की नजर इन पर टिक गई। जहां दुल्हन के अवतार में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थी, तो वही दूल्हे राजा बनें रणवीर सिंह भी काफी डेशिंग (Deepika Padukone and Ranveer singh Photos) लग रहे थे। इस कपल की लव स्टोरी हमेशा शादी के बाद सुर्खियां बटोरती नजर आई है। वही हाल ही में दीपिका पादुकोण ने रणवीर का एक बेडरूम सिक्रेट (Ranveer Singh Badroom Secrets Reveal) खोल दिया है, जो काफी धमाल मचा रहा है।
दीपिका ने खोला रणवीर का सीक्रेट
हाल ही में एक इवेंट के दौरान यह कपल एक साथ शिरकत करता नजर आया। ऐसे में जहां दोनों एक साथ नजर आए तो दोनों पर एक-दूसरे से जुड़े कुछ खास सवालों की बारिश हो गई। हर कोई दोनों के टॉप सिगरेट जानना चाहता है। वहीं सवालों के घेरे में फंसी दीपिका पादुकोण ने रणवीर का एक ऐसा राज (Deepika Padukone Reveal Ranveer Singh Secrets) खोल दिया, जिसे सुनने के बाद खुद रणवीर हैरान हो गए।
बेडरूम में टाइम लगाते है रणवीर- दीपिका
दीपिका पादुकोण से इस दौरान इवेंट में रणवीर के फैशन स्टाइल और ब्यूटी सिगरेट को लेकर एक सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- रणबीर काफी देर तक शावर लेते हैं और तो और टॉयलेट में भी वह काफी वक्त लगाते हैं। इतना ही नहीं दीपिका ने आगे कहा कि- वह बेड में भी काफी वक्त लगाते हैं। ऐसे में हर किसी का ध्यान दीपिका की आखरी लाइन पर अटक गया, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद खुद रणवीर सिंह भी चौक गए।
इस दौरान सभी की नजरें दीपिका की तरफ घूमी और सब उनकी आखरी लाइन को सुनते ही सोचने लगे, अरे यह दीपिका मीडिया के कमरों के आगे क्या बोल गई… खुद रणवीर दीपिका के चेहरे भी इस लाइन को सुनने के बाद सोच में पड़ गए और दोनों एक-दूसरे की तरफ देखने लगे। वही दीपिका ने बाद में अपनी बात को खुद ही संभालते हुए कहा कि- मेरा मतलब है कि रणवीर बिस्तर पर सोने के लिए जाने पर काफी वक्त लगाते हैं।
View this post on Instagram
अब ऐसे में दीपिका जो भी कहना चाहती हो, लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरता हुआ नजर आ रहा है। बात दीपिका के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें इन दिनों दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म गहराईयां के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं। इसके अलावा दीपिका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में फाइटर और पठान भी शामिल है।