Deepika Padukone in Oscars 2023: ऑस्कर अवार्ड 2023 में भारतीय फिल्मों के साथ-साथ भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का जलवा भी नजर आया। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन में बतौर प्रेजेंटर एंट्री ली और अपने लुक, अपनी खूबसूरती और अपने शानदार आउटफिट से हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लिया। इस दौरान अवॉर्ड फंक्शन में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर हर किसी की नजर टिक गई। दीपिका की ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में दीपिका पादुकोण की खूबसूरती देख हर कोई उनका दीवाना हो रहा है।
Oscars 2023 में दीपिका पादुकोण का जलवा
दीपिका पादुकोण इस दौरान ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आई। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में दीपिका पादुकोण की ली गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस दौरान उनके लुक को देखकर उनके फैंस भी इंप्रेस नजर आ रहे हैं और दीपिका पादुकोण की सिंपलसिटी और उनकी ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं।
कार्टियर डायमंड नेकलेस से लुक को किया कंपलीट
बात दीपिका पादुकोण के कंप्लीट आउटफिट की करें तो बता दें कि इस दौरान दीपिका पादुकोण ने पॉपुलर ब्रांड लुइस वुइटन की ब्लैक कलर की लॉन्ग ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी है। खास बात यह है कि दीपिका पादुकोण इस कंपनी की ब्रांड एंबेसडर भी है। इसके साथ ही उन्होंने वेलवेट ग्लोब्स भी कैरी किए हुए हैं। दीपिका ने अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए गले में कार्टियर डायमंड नेकलेस पहना हुआ है, जो उनके इस लुक के साथ पूरी तरह से फिट बैठ रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका ये नेकलेस उनकी बॉडी और उनके आउटफिट दोनों को कंपलीमेंट कर रहा है।
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इन खास आउटफिट की तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन के साथ-साथ इस आउटफिट के ब्रांड को टैग किया है। दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों पर लोग भी भरमार प्यार बरसा रहे हैं और हर कोई उनकी सादगी से भरे इस खूबसूरत अंदाज की तारीफ कर रहा है।
भारत ने Oscar 2023 में रचा इतिहास
बता दे दीपिका पादुकोण की खूबसूरती की चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होती है। दीपिका पादुकोण इंटरनेशनल रिनाउंड सेलिब्रिटी के तौर पर जानी जाती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग 72 मिलियन से भी ज्यादा है। ऑस्कर 2023 में आरआरआर फिल्म के गाने और द एलीफैंट व्हीसपर्स ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत भारत के लिए इतिहास रचा है।