बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का क्रश हर किसी पर सवार रहता है, वे अपने कमाल की एक्टिंग के साथ ही अपनी उम्दा अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। कुछ मौकों पर वे बेहद ही बोल्ड ड्रेस मे नज़र आ चुकी हैं। इस बार भी दीपिका एक फिल्म के प्रमोशन में बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची। लेकिन उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा। यह आलोचना उन्हें उनके बोल्ड ड्रेस के कारण सुनने को मिली। कुछ ने तो उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाया। ऐसे में उन्हें शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा।
साल 2017 में एक हॉलीवुड फिल्म ‘xXx: Return of Xander Cage’ में दीपिका पादुकोण भी थी, इसमें एक्ट्रेस का कमाल के अंदाज़ ने सबको खूब प्रभावित किया था। देश विदेश में उनके अभिनय की तारीफ़ की गई थी। इसी फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने गोल्डन कलर का गाउन पहना हुआ था, जो बैकलेस तो था ही, लेकिन वह आगे से भी काफी डीप नेक था।
इस आउटफिट में दीपिका काफी असहज नज़र आ रही थीं। पूरे इवेंट के दौरान वे अपना ड्रेस संभालती रही। ऐसे में यह सब कैमरे में पल भर में कैद हो गया। यह फोटो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग पुरानी तस्वीर के लिए अभिनेत्री की आलोचना कर रहे हैं।
इससे पहले भी दीपिका कई मोमेंट मे बोल्ड लुक में नज़र आ चुकी हैं। लेकिन यह आउटफिट अब तक मे उनका सबसे बोल्ड लुक था। उनकी ये तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
कुछ ही घंटो मे इन तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। वैसे ये पहली बार नहीं है जब उन्हें अपने आउटफिट के कारण ट्रोल होना पड़ा हो, इससे पहले भी बोल्ड ड्रेस को लेकर उनकी आलोचना की जा चुकी है।
ऐसा रहा है दीपिका का सफर
अगर दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म ’83’ में नज़र आएँगी, जिसमें वे और उनके हबी एक्टर रणवीर सिंह होंगे। फैंस उन दोनों को परदे पर साथ देखने के लिए लंबे समय से इन्तजार कर रहे हैं। इसके अलावा दीपिका अभी कई अन्य प्रोजेक्ट्स मे व्यस्त हैं। जिनमें ‘फाइटर’, ‘प्रोजेक्ट के’, ‘पठान’ और ‘द इंटर्न’ का नाम शामिल है। इससे पहले एक्ट्रेस ‘छपाक’, ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘तमाशा’, ‘पीकू’ जैसी शानदार फिल्मों में नज़र आई थी।