सलमान खान के साथ कई फिल्में ठुकरा चुकी है दीपिका पादुकोण, बोली उनके ऑफर के लिए तैयार नहीं

Salman Khan And Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी। वैसे तो दीपिका की पॉपुलैरिटी हमेशा ही खबरों के गलियारों में छाई रहती है। बीते 15 साल से दीपिका पादुकोण फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय के जलवे बिखेर रही हैं। दीपिका पादुकोण को पसंद करने वाले लोग अक्सर उनसे यह सवाल करते हैं कि वह इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ नजर आ चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्होंने सलमान खान के साथ एक भी फिल्म क्यों नहीं की? ऐसे में खुद दीपिका ने इसकी वजह का खुलासा कर दिया है।

Salman Khan And Deepika Padukone

सलमान के साथ दीपिका ने क्यों नहीं की कोई फिल्म

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण से सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में दीपिका पादुकोण ने बताया कि सलमान खान इंडस्ट्री के पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने दीपिका पादुकोण के पोटेंशियल को देखा था। दीपिका ने बताया कि यह वह वक्त था जब उन्हें खुद भी नहीं पता था कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती है। दीपिका का कहना है कि सलमान खान और वह दोनों एक बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं और वह इसके लिए सलमान खान की हमेशा आभारी भी रहेंगी।

Salman Khan And Deepika Padukone

दीपिका ने आगे बताया कि यह एक ट्रेजडी थी कि मैं उनके साथ काम नहीं कर पाई। दीपिका ने कहा- जब मैं मॉडलिंग में अपना करियर बना रही थी, तब किसी ने सलमान खान को उनके बारे में बताया था और तभी उन्होंने दीपिका को फिल्म भी ऑफर की थी, लेकिन उस वक्त दीपिका पादुकोण तैयार नहीं थी। दीपिका ने कहा कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी, लेकिन इसके ठीक 2 साल बाद ही उन्हें ओम शांति ओम का ऑफर मिल गया।

हमेशा बुलंदी पर रहा दीपिका का करियर

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ओम शांति ओम फिल्म से ही डेब्यू किया था ।इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसके बाद उनकी लगातार कई फिल्में आई और सुपरहिट भी रही,0 लेकिन सलमान खान के साथ अब तक उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है। सलमान के साथ काम ना करने की वजह का खुलासा करते हुए दीपिका ने बताया कि जिस वक्त सलमान ने उन्हें फिल्मों मैं काम करने का ऑफर दिया था उस वक्त वह एक्टिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थी।

Salman Khan And Deepika Padukone

कई फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुकी है दीपिका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने एक फिल्म नहीं, बल्कि सलमान खान के साथ कई फिल्मों के ऑफर्स ठुकराए हैं। इस लिस्ट में जय हो, किक, बजरंगी भाईजान जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है। बता दें कि सलमान खान हाल ही में 57 साल के हुए हैं, लेकिन आज भी वह इंडस्ट्री में न्यू कमर एक्टर्स को बराबर की टक्कर देते हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।