Deepika Padukone pregnant? बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म पठान की सक्सेस को लेकर चौतरफा सुर्खियां बटोर रही है। पठान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं दीपिका की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में भी कई बड़े बैनर की फिल्में शामिल है। ऐसे में एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के लुक को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई लोगों ने उनके इस ड्रेसिंग सेंस की वजह उनकी प्रेगनेंसी को बताया है और कहा है कि इस आइटफीट के साथ दीपिका पादुकोण अपनी प्रेगनेंसी को छुपाने की कोशिश कर रही है।
क्या प्रेग्नेंट है दीपिका पादुकोण?
दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपिका पादुकोण के चेहरे पर बेहद खूबसूरत सी स्माइल नजर आ रही हैं, जो उनके नो मेकअप लुक को कंप्लीट करते हुए उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने ओवरसाइज जैकेट पहना हुआ है और यही इंटरनेट पर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग गर्मी के मौसम में दीपिका पादुकोण के इस तरह फुल स्लीव की टी-शर्ट और इतना हैवी जैकेट पहनने को लेकर सवाल कर रहे हैं।
Deepika Padukone return from bhutan spotted in casuals at airport????#deepikapadukone #deepveer #bollywood #bollywoodupdates #viral pic.twitter.com/gz5XgV5xsJ
— Tadka Bollywood (@Onlinetadka) April 12, 2023
दीपिका पादुकोण के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी प्रेगनेंसी को लेकर सवाल करना शुरू कर दिया है। इस दौरान कई लोगों ने कहा है कि दीपिका ढीले कपड़े पहन कर अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने दीपिका को इस आउटफिट के लिए उन्हें ट्रोल भी किया है। इस दौरान कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- यह अपने आप को हॉलीवुड एक्ट्रेस समझ रही है…। तो वहीं एक ने कहा- सारी दुनिया की ठंड लगता है दीपिका पादुकोण को ही लग रही है।
वही कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दीपिका पादुकोण के ड्रेसिंग सेंस को लेकर यह तक कह दिया है कि- यह रणवीर सिंह के साथ रहने का असर है। उसका ड्रेसिंग सेंस बिगड़ता जा रहा है। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री की दमदार अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान खड़ी की है। दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की करें तो बता दें कि वह जल्द ही साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ प्रोजेक्ट के फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली है।