Besharam Rang: शाहरुख खान के साथ ‘बेशरम रंग’ ने नजर आई दीपिका पादुकोण, देखें विडियो

Besharam Rang Song: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) फिल्म पठान (Pathan Film) में एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। इस फिल्म का शाहरुख खान के फैंस को लंबे समय से इंतजार था। वहीं इस फिल्म का गाना बेशरम रंग (Besharam Rang Song) 12 दिसंबर को रिलीज हो रहा है, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के गाने के रिलीज होने से पहले इसके फर्स्ट लुक को देखकर शाहरुख खान ने बेहद रोमांटिक अंदाज में कमेंट कर दीपिका के हुस्न की तारीफ की है।

दीपिका का ग्लैमरस अंदाज देख फिदा हुए शाहरुख

शाहरुख खान ने शुक्रवार को पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग का एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें दीपिका पादुकोण गोल्डन कलर की बिकनी पहने नजर आ रही थी। वही अब इस फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है, जिसमें दीपिका येलो बिकनी में नजर आ रही है। दीपिका के इस ग्लैमरस और कहर ढा देने वाले लुक को देख उनके फैंस भी इस पर फिदा होते नजर आ रहे हैं। बता दें पठान फिल्म का ये गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे रिलीज किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शायरी में की दीपिका की तारीफ

इस गाने के अब तक सामने आए सभी पोस्टर्स को देखने के बाद फैंस के बीच के गाने को लेकर एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं शाहरूख खान ने दीपिका के ग्लैमरस अंदाज की तारीफ करते हुए पोस्टर के साथ लिखा- मिरर मिरर ऑन द वॉल शी इज द मोस्ट ग्लैमरस ऑफ देम ऑल.

https://youtu.be/sdnRjzohGxA

शाहरुख खान से जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दीपिका का यह पोस्टर जारी किया, वैसे ही कुछ ही घंटों के अंदर यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गया। दीपिका पादुकोण के इस अंदाज को देखने के बाद हर कोई इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और साथ ही दीपिका के हुस्न की भी जमकर तारीफ करता नजर आ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

कब रिलीज होगी ‘पठान’ फिल्म 

बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान की करें तो बता दें कि यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी 2023 को इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के ट्रेलर से लेकर पोस्टर तक फैंस के सामने आ चुके है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बढ़ा दी है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।