बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ एक्टर सिद्धार्थ चतुर्वेदी (Sidharth Chaturwedi), अनन्य पांडे (Ananya Pandey) और धैर्य करवा (Dherya Karwa) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही फिल्म में नसीरुद्दीन शाह (Nashrudin Shah) और रजत कपूर (Rajat Kapoor) साइड किरदार निभाते दिखाई देंगे। इन दिनों अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ चतुर्वेदी लगातार फिल्म का प्रमोशन (Gehraiyaan Promotion) कर रहे हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी गहराइयां
शकुन बत्रा (Shakun Batra) के निर्देशन में बन रही फिल्म गहराइयां के गाने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया से लेकर हर प्लेटफार्म पर धमाल मचा रहे हैं। यह फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की पूरी कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है। इस कड़ी में आज दीपिका पादुकोण को ताज लैंड के बाहर सपोर्ट किया गया। इस दौरान दीपिका के आउटफिट पर सबकी नजर टिक गई।
View this post on Instagram
दीपिका के जंपसूट ने लुटा दिल
बात दीपिका पादुकोण के आउटफिट की करें तो इस दौरान दीपिका ने ब्रालेट अटैच जंपसूट कैरी किया था। दीपिका का यह जम सूट काफी सेक्सी लग रहा है। दीपिका इसमें अपनी अदाओं के फुलऑन जलवे बिखेरती हुए मीडिया के कैमरे को अलग-अलग अंदाज में पोज देती नजर आई। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जहां उनके फैंस उनकी अदाओं के कायल हुए तो वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया।
बता दे दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, धैर्य करवा और अनन्या पांडे स्टारर यह फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Gehraiyaan Release On OTT) प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म के गाने रिलीज होने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। रिलीज के बाद से इस फिल्म के सभी गाने काफी धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।