Ranveer Singh And Deepika Padukone: बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के फैंस इस समय निराश नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड फंक्शन के लिए पहुंचे रणबीर और दीपिका के बीच काफी दूरियां नजर आई। इस दौरान दोनों एक दूसरे से कुछ इस तरह अलग-थलग दिखे की, कपल को लेकर नेटिजंस ने चर्चा शुरू कर दी है। इस जोड़ी को पसंद करने वाले लोग यह जानने को बेताब है कि क्या इस पावर कपल के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है?
क्यों दीपिका ने रणबीर को किया इग्नोर
हाल ही में एक स्पोर्ट्स फंक्शन के दौरान रणबीर और दीपिका ने एक साथ एंट्री की। इस दौरान दोनों ऑल ब्लैक मैचिंग आउटफिट्स में ट्यूनिंग करते नजर आए। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच कपड़ों के अलावा और कुछ भी मैच नहीं कर रहा था। दरअसल दोनों एक दूसरे से काफी अलग-थलग दिखाई दे रहे थे। रेड कारपेट की ओर जाते हुए इन दोनों को मीडिया के कैमरों ने कैप्चर किया। इस दौरान रणवीर सिंह ने दीपिका का हाथ थामने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन दीपिका ने उन्हें इग्नोर कर दिया और आगे चली गई। हर किसी की नजर इसी बात पर टिकी हुई है। इसी के चलते हर कोई सवाल कर रहा है कि क्या दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है।
बार-बार रणबीर को इग्नोर कर रही थी दीपिका
दीपिका ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि इस अवॉर्ड फंक्शन में एक कई बार किया। वह कई बार रणवीर सिंह को इग्नोर करती नजर आई। दीपिका की इस हरकत के बाद रणबीर भी भाप गए कि मैडम का मूड खराब है। यह समझते ही रणबीर भी दीपिका से अलग-थलग दिखाई दिए। इस अवॉर्ड फंक्शन की हर तस्वीर, हर वीडियो में दोनों अलग-अलग ही नजर आए। दोनों के बीच की अनबन उनकी हर तस्वीर में नजर आ रही थी। वहीं सि दौरान रणबीर सिंह के एक्सप्रेशन भी दोनों के रिश्ते में आई दरार को बयां कर रहे थे।
Poor Ranveer The way she ignore him ???????????????? pic.twitter.com/Dv33vRrOut
— . (@Rolex_S8) March 23, 2023
नेटीजंस ने उठाये रणबीर-दीपिका के रिश्ते पर सवाल
वहीं तस्वीर और वीडियो के वायरल होने के बाद इस पावर कपल जोड़ी को पसंद करने वाले लोगों ने इस पर कमेंट करना और चिंता जताना शुरू कर दिया है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि क्या रणबीर और दीपिका के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। तो वहीं तस्वीर और वीडियो को देखने के बाद एक बार फिर से नेटजंस के बीच दोनों के तलाक की खबरें तूल पकड़ने लगी है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक दोनों की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।