15 Year Of Deepika Padukone: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल की खूबसूरती के चर्चे सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी गूंजते हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज करती है। दीपिका ने साल 2007 में शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम (Om Shanti Om) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। आज दीपिका पादुकोण को इंडस्ट्री में एंट्री किए 15 साल हो गए हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री (Deepika Padukone Films) के सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है।
15 साल पहले की थी इंडस्ट्री में एंट्री
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था इस फिल्म में वह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थी शांति के किरदार से दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री में छा गई थी इसके बाद दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला रामलीला में लीला के किरदार में नजर आई और इसी फिल्म से उन्होंने रणबीर कपूर के दिल पर भी राज करना शुरू कर दिया।
पीकू से छा गई थी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्मों में एक नाम ये जवानी है दीवानी का भी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थी। फिल्म में नैना का किरदार निभाकर दीपिका पादुकोण ने अपने सिंपल लुक से हर किसी का दिल जीत लिया था। इसके बाद दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान पठान के साथ फिल्म पीकू में लीड एक्टर्स के तौर पर नजर आई। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के बीच की बाप-बेटी की केमिस्ट्री ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया था।
जब रणवीर के दिल की मस्तानी बन गई दीपिका
दीपिका पादुकोण की टॉप फिल्मों में बाजीराव मस्तानी का नाम भी शामिल है। इस फिल्म में एक बार फिर वह रणवीर सिंह के साथ नजर आई। फिल्म में मस्तानी के उनके किरदार ने हर किसी का दिल जीत लिया। इस फिल्म में उनके साथ देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी अभिनय करती दिखाई दी। संजय लीला भंसाली की यह फिल्म इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी।
संजय लीला भंसाली की एक और फिल्म पद्मावत में भी दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती के किरदार में नजर आ चुकी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के साथ लीड रोल में नजर आए थे।
इन फिल्मों में नजर आने वाली है दीपिका
बात दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्मों की करें तो बता दें कि दीपिका और शाहरुख खान की फिल्म पठान जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में दीपिका और शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा दीपिका की पाइप लाइन में रितिक रोशन के साथ उनकी फिल्म फाइटर का नाम भी शामिल है।